13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमा पर तनाव के बीच आज होगी भारत-चीन की फ्लैग मीटिंग

नयी दिल्ली: भारत-चीन सीमा पर जारी तनाव के बीच आज फ्लैग मीटिंग होने की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत और चीन सीमा गतिरोध दूर करने के लिए लद्दाख के चुशूल में आज फ्लैग मीटिंग करेंगे. वहीं भारत ने लद्दाख के चुमार क्षेत्र में दस सितंबर से पहले की स्थिति बहाल करने की मांग […]

नयी दिल्ली: भारत-चीन सीमा पर जारी तनाव के बीच आज फ्लैग मीटिंग होने की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत और चीन सीमा गतिरोध दूर करने के लिए लद्दाख के चुशूल में आज फ्लैग मीटिंग करेंगे. वहीं भारत ने लद्दाख के चुमार क्षेत्र में दस सितंबर से पहले की स्थिति बहाल करने की मांग की है.

गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से सीमा पर चीनी घुसपैठ से यहां तनाव की स्थिति बनी हुई है. चीनी राष्‍ट्रपति के भारत दौरे के दौरान भी चीनी सैनिक यहां मौजूद थे.सूत्रों की माने तो अभी भी करीब 800 चीनी सैनिक भारतीय क्षेत्र में मौजूद हैं. वे भारतीय सीमा क्षेत्र में करीब 3 किमी अंदर दाखिल हैं. भारत ने भी अपने सैनिक इस क्षेत्र में तैनात कर दिए हैं.

रक्षा सूत्रों ने बताया कि इस बीच, भारत वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पुन:सीमांकन और सीमा संबंधी मुद्दे पर बातचीत करने के लिए एक विशेष प्रतिनिधि का नाम तय करने पर काम कर रहा है. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पिछले सप्ताह भारत यात्रा के दौरान यह मांग की थी.

सूत्रों ने बताया कि पिछले साल अप्रैल में लद्दाख के देस्पांग में हुई घटना की पुनरावृत्ति हुई है और चीनी पक्ष चुमार क्षेत्र में भारत की कुछ सीमा चौकियों को नष्ट करने की मांग दोहरा रहा है. चीनी सैनिकों ने चुमार में अपने तंबू लगा लिए हैं और उनके हेलीकॉप्टरों को अपने सैनिकों के लिए खाद्य सामग्री के पैकेट गिराते देखा गया है.

इस इलाके में दो सप्ताह पहले तनाव बढ गया था जब चीन की ओर के हिस्से में एक सडक का निर्माण कर रहे चीनी कामगार भारतीय भूभाग में आ गए. उन्होंने यह दावा भी किया कि उन्हें भारतीय भूभाग में 5 किमी अंदर, तिब्बत तक एक सडक बनाने का आदेश दिया गया है. पिछले साल दौलत बेग ओल्डी में चुमार एक पखवाडे तक चले गतिरोध का केंद्र रहा था क्योंकि चीनी पक्ष ने भारतीय हिस्से में बनाए गए बंकरों को ले कर आपत्ति जताई थी.

अप्रैल मई 2013 में दौलत ओल्डी बेग में हुए गतिरोध को दूर करने के लिए फ्लैग मीटिंग में एक सहमति बनी थी कि भारतीय पक्ष चुमार इलाके में कुछ बंकरों को नष्ट कर देगा. इस साल सर्दियों में चीनी सैनिकों ने घोडों पर सवार हो कर इलाके में प्रवेश की कोशिश की थी. चीनी सैनिकों ने इस इलाके में आए दिन घुसपैठ की कोशिश की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें