नयी दिल्ली:भाजपा के पितृ संगठन राष्ट्रीय स्वयं सेवक के मुखपत्र पांच्यजन्य की आमुख कथा इस बार रांची की राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाद तारा शाहदेव पर है. तारा शाहदेव अपने पति रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल हसन की प्रताड़ना के बाद पिछले एक पखवाड़े से अधिक समय से राष्ट्रीय मीडिया की सुर्खियां बनी हुई हैं.
पांच्यजन्य ने तारा को एक अच्छी तिरंजाद करार देते हुए विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में उनके भाग लेने का उल्लेख किया है. संघ के मुखपत्र में लिखा गया है कि तिरंदाज तारा अपनी प्रतिभा निखारने के लिए रांची के खेलगांव में लगातार अभ्यास करती थी, इसी दौरान उस पर इनसान के रूप में भेड़िये रंजीत उर्फ रकीबुल की नजर पड़ी.
इसी दौरान उससे दोस्ती होने व उसके बाद शादी और शादी के बाद प्रताड़ित किये जाने का उल्लेख किया गयाहै. इस खबर में रंजीत के रिश्ते बड़े अधिकारियों व राज्य सरकार के मंत्रियों से होने का भी उल्लेख किया गया है.