नयी दिल्ली : देश में आर्थिक सुधारों के प्रणेता कहे जानेवाले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को वित्त संबंधी संसद की स्थायी समिति का सदस्य बनाया गया है. मंगलवार को इस आशय की घोषणा की गयी.
संयोगवश मनमोहन सिंह सरकार में मंत्री रहे एम वीरप्पा मोइली वित्त संबंधी समिति के प्रमुख हैं और इस समिति में कांग्रेस के अन्य नेता दिग्विजय सिंह तथा ज्योतिरादित्य सिंधिया बतौर सदस्य शामिल हैं. हार्वर्ड में शिक्षित निवेशक तथा पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा के पुत्र और भाजपा सांसद जयंत सिन्हा भी इसके सदस्य हैं. सत्तारूढ़ पार्टी की ओर से एसएस अहलुवालिया तथा किरीट सोमैया भी समिति में हैं. 1991 में नरसिंह राव सरकार में वित्त मंत्री के तौर पर मनमोहन सिंह ने आर्थिक सुधारों की शुरुआत की थी, जिसने देश की तसवीर बदल दी.

