Rahul Gandhi,Coronavirus : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना वायरस को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए दावा किया कि सरकार इस खतरे को गंभीरता से नहीं ले रही है. गांधी ने ट्वीट किया कि कोरोना वायरस हमारे लोगों और हमारी अर्थव्यवस्था के लिए बहुत ही गंभीर खतरा है. मेरे हिसाब से सरकार इस खतरे को गंभीरता से नहीं ले रही है. उन्होंने कहा कि समय पर कदम उठाने की जरूरत है.
इस ट्वीट के बाद राहुल गांधी को लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया. दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी एक बार फिर अपनी गलती को लेकर ट्रोल हुए. उन्होंने कोरोनावायरस को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधना चाहा, लेकिन हड़बड़ी के कारण खुद ट्रोल हो गये. राहुल गांधी ने इस ट्वीट के साथ विश्व का नक्शा शेयर किया जिसमें भारत से कश्मीर को अलग दिखाया गया है. इस नक्शे में जम्मू-कश्मीर के एक हिस्से को पाकिस्तान के हिस्से के रूप में दर्शाया गया है जिसे लेकर ट्रोलर एक्टिव हो गये और राहुल गांधी की खिंचाई कर दी.

ट्रोलर्स के निशाना साधने के बाद कुछ देर बाद राहुल ने यह ट्वीट डिलीट कर दिया और एक न्यूज स्टोरी के साथ दूसरा ट्वीट किया.गौरतलब है कि केरल में कोरोना वायरस के तीन मामलों की पुष्टि हुई है. गांधी केरल की वायनाड सीट से लोकसभा सदस्य हैं.