24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिसोदिया को सबसे अधिक चंदा, 28 लाख मिले

दिल्ली विधानसभा के दंगल में उतरे कई नेता अपने चुनावी खर्च को पूरा करने के लिए ऑनलाइन चंदा जुटा रहे हैं. खबर है कि चुनावी चंदा जुटाने वालों में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सबसे आगे हैं. उन्होंने अब तक 28.15 लाख रुपये जुटा लिये हैं. वहीं, तिलक नगर से भाजपा उम्मीदवार राजीव बब्बर […]

दिल्ली विधानसभा के दंगल में उतरे कई नेता अपने चुनावी खर्च को पूरा करने के लिए ऑनलाइन चंदा जुटा रहे हैं. खबर है कि चुनावी चंदा जुटाने वालों में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सबसे आगे हैं.

उन्होंने अब तक 28.15 लाख रुपये जुटा लिये हैं. वहीं, तिलक नगर से भाजपा उम्मीदवार राजीव बब्बर चंदा जुटाने में सबसे पीछे हैं. उन्हें अभी तक एक भी पैसा नहीं मिला है. कांग्रेस ने अभी तक वेबसाइट पर कोई चंदा नहीं मांगा है.
चंदे के लिए ज्यादातर उम्मीदवारों ने 28 लाख रुपये की सीमा तय कर रखी है. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि चुनाव में एक उम्मीदवार अधिकतम 28 लाख रुपये ही खर्च कर सकता है. जानकारों का कहना है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ज्यादा सक्रिय रहने वाले नेताओं को ही इस तरह के चंदे अधिक मिलते हैं.
राजनीतिक दल चुनावी बॉन्ड, पर्ची काटकर या अलग-अलग तरह के आयोजनों से भी चंदा इकट्ठा करते हैं. आम आदमी पार्टी बड़े नेताओं के साथ डिनर, चाय पर बैठक जैसे आयोजन कर चुनावी चंदा जुटाती है. चुनाव प्रचार का पैसा जुटाने के लिए आवर वेबसाइट नेताओं को प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता है.
इस प्लेटफॉर्म पर चंदा जुटाने में आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया के अलावा प्रदेश संयोजक गोपाल राय, आतिशी, दिलीप पांडेय, दिनेश मोहनियां, दुर्गेश पाठक, सौरभ भारद्वाज, कुलदीप कुमार समेत कई नेता शामिल हैं.
भाजपा उम्मीदवार राजीव बब्बर चंदा जुटाने में सबसे पीछे
शाहीन बाग पर बयान दे बुरे फंसे कपिल मिश्रा कैंपेन पर 48 घंटे का बैन
दिल्ली के शाहीन बाग को मिनी पाकिस्तान बताने वाले बयान पर भाजपा प्रत्याशी कपिल मिश्रा पर चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाते हुए प्रचार करने पर 48 घंटे के लिए रोक लगा दी है. इस बीच, ट्विटर इंडिया ने निर्वाचन आयोग के निर्देश पर शुक्रवार रात को मिश्रा के बयान को हटा दिया.
दिल्ली के शाहीन बाग को मिनी पाकिस्तान बताने वाले बयान पर भाजपा प्रत्याशी कपिल मिश्रा पर चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाते हुए प्रचार करने पर 48 घंटे के लिए रोक लगा दी है. इस बीच, ट्विटर इंडिया ने निर्वाचन आयोग के निर्देश पर शुक्रवार रात को मिश्रा के बयान को हटा दिया.
सिसोदिया का चंदा तय सीमा से पार
नेता चंदा
मनीष सिसोदिया 28.15 लाख
आतिशी 14.07 लाख
गोपाल राय 2.89 लाख
दुर्गेश पाठक 2.57 लाख
कुलदीप कुमार 77,756
दिलीप पांडेय 46,000
राजीव बब्बर 00

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें