Advertisement
पहाड़ों पर बर्फबारी व मैदानी इलाकों में बारिश, फिर से ठंड बढ़ने की संभावना
नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मरी और हिमाचल प्रदेश में ताजा बर्फबारी तथा दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में गुरुवार को हुई बारिश के कारण फिर से ठंड बढ़ने की संभावना है. कश्मीर घाटी के अधिकांश क्षेत्रों में बुधवार की पूरी रात बर्फबारी हुई. रनवे पर जमी बर्फ और दृश्यता में कमी के कारण श्रीनगर […]
नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मरी और हिमाचल प्रदेश में ताजा बर्फबारी तथा दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में गुरुवार को हुई बारिश के कारण फिर से ठंड बढ़ने की संभावना है.
कश्मीर घाटी के अधिकांश क्षेत्रों में बुधवार की पूरी रात बर्फबारी हुई. रनवे पर जमी बर्फ और दृश्यता में कमी के कारण श्रीनगर जाने और आने वाली 15 विमान की उड़ानें रद्द कर दी गयी हैं. इधर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब में गुरुवार को बारिश हुई. उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में गुरुवार को ठंड के बीच बारिश से जनजीवन पर खासा असर पड़ा. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब सहित उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने की संभावना जतायी है.
मौसम विभाग ने गुरुवार को बताया हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ की 15 जनवरी से सक्रियता के कारण उत्तर के मैदानी इलाकों में बारिश के कारण सर्दी बढ़ गयी है. 20 से 25 जनवरी के दौरान एक और पश्चिमी विक्षोभ की आशंका को देखते हुये मैदानी इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश का पूर्वानुमान है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement