Advertisement
दिल्ली में ठंड ने दिखाये तेवर, लौटी 100 साल पुरानी सर्दी, 4.2 डिग्री पर पारा
नयी दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में इस बार ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. एकबार फिर सर्दी के 100 साल पुराने तेवर दिख रहे हैं. दशकों के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है कि सर्दी कम होने के बजाय बढ़ती जा रही है. गर्म कपड़े लपेटने के बावजूद शुक्रवार को शीतलहर […]
नयी दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में इस बार ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. एकबार फिर सर्दी के 100 साल पुराने तेवर दिख रहे हैं. दशकों के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है कि सर्दी कम होने के बजाय बढ़ती जा रही है. गर्म कपड़े लपेटने के बावजूद शुक्रवार को शीतलहर के चलते लोग कंपकंपाते रहे. शुक्रवार को दिल्ली में इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.
मौसम विभाग के 118 सालों के इतिहास में दिसंबर का महीना दूसरी बार सबसे ठंडा होने जा रहा है. पूरे दिसंबर का औसत अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम रहेगा. आंकड़ों के मुताबिक, 1901 से 2018 तक सिर्फ चार बार दिल्ली-एनसीआर कड़ाके की ठंड से गुजरा है. वर्ष 2019 इस कड़ी का पांचवां साल बनेगा, लेकिन 118 सालों में सिर्फ 1997 की ठंड इस साल से ज्यादा रहेगी.
बाकी तीन सालों का तापमान 2019 से ज्यादा था. मौसम विभाग के मुताबिक, भूमध्य सागर में पैदा होने वाले असमान्य और शक्तिशाली वेस्टर्न डिस्टर्बेंस ने उत्तर भारत को ठिठुरने को मजबूर कर रखा है. यह स्थिति चार से पांच दशकों में एक बार पैदा होती है. मौसम विभाग का कहना है कि नये साल पर भी ऐसी ही कंपकंपाने वाली सर्दी बरकरार रहेगी.
05 या छह दिनों की होती है ज्यादा ठंड पड़ने की अवधि
13 दिसंबर से लगातार जारी है तापमान में गिरावट
16-17 दिनों से अधिक समय तक इस तरह के ठंडे मौसम का होना असामान्य
चेतावनी
उत्तर भारत में ओलावृष्टि के साथ हो सकता है नये साल का आगाज, 1 और 2 को हो सकती है ओलावृष्टि, तीन जनवरी तक हिल स्टेशनों में भयंकर बर्फबारी का अनुमान
कारण
भूमध्य सागर में पैदा होने वाला असामान्य और शक्तिशाली वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, ऊपरी सतह पर छाये हुए हैं बादल, धरती तक नहीं पहुंच पा रही है धूप
राहत
31 दिसंबर के बाद कहीं- कहीं मिल सकती है राहत, बदलेगी हवाओं की दिशा, घट सकती है हवा की रफ्तार, बढ़ेगा तापमान
29 दिसंबर तक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी यूपी में ऑरेंज अलर्ट
राजस्थान में जमी बर्फ, पारा एक डिग्री से पांच डिग्री सेल्सियस तक रहा
हरियाणा और पंजाब में ठंड बढ़ी, हिसार में तापमान गिर कर 0.3 डिग्री पर पहुंचा
उत्तर प्रदेश में पारा चार डिग्री पर, एक महिला की मौत, अस्पतालों में बढ़े हार्ट अटैक-ब्रेन स्ट्रोक के मरीज
शीतलहर ने बिहार-झारखंड को भी चपेट में लिया, कई शहरों में पारे में असामान्य गिरावट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement