21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में रहने वाले 130 करोड़ लोग, चाहे वे किसी भी धर्म और परंपरा के हों, हिंदू हैं : मोहन भागवत

हैदराबाद : आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि धर्म और संस्कृति में विभिन्नता के बावजूद भारत में रहने वाले 130 करोड़ लोग हिंदू हैं और उनकी परंपरा हिंदुत्ववादी रही है. भागवत ने उक्त बातें संघ के तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान कही. मोहन भागवत ने कहा कि संघ जब किसी को हिंदू कहता […]

हैदराबाद : आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि धर्म और संस्कृति में विभिन्नता के बावजूद भारत में रहने वाले 130 करोड़ लोग हिंदू हैं और उनकी परंपरा हिंदुत्ववादी रही है. भागवत ने उक्त बातें संघ के तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान कही.

मोहन भागवत ने कहा कि संघ जब किसी को हिंदू कहता है तो उसका अर्थ भारतवासी से है, जिसे अपनी मातृभूमि से प्रेम है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि वह किस भाषा को बोलने वाला है या किस धर्म को मानने वाला है.

यही कारण है कि आरएसएस के लिए भारत के सभी 130 करोड़ लोग हिंदू हैं और हम सबका विकास करना चाहते हैं. हमारा उद्देश्य सबको साथ लेकर चलना है. हमारा देश पारंपरिक रूप से हिंदुत्ववादी है और संघ सबको साथ लेकर चलना चाहता है.

इस मौके पर भागवत ने कहा कि संघ देश के लिए कार्य करता है और हमेशा धर्म की विजय की कामना करता है. रवींद्रनाथ टैगोर को उद्धत करते हुए उन्होंने कहा कि वे गुरुदेव कहते थे कि केवल राजनीति देश में बदलाव नहीं ला सकती, इसके लिए लोगों को आगे आना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें