21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली वक्फ बोर्ड CAA विरोधी प्रदर्शनों में मारे गये लोगों के परिजन को देगा 5-5 लाख रुपये

नयी दिल्ली : दिल्ली वक्फ बोर्ड ने शनिवार को एलान किया कि वह नागरिकता (संशोधन) कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के दौरान मारे गये लोगों के परिजन को 5-5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता मुहैया करायेगा. बोर्ड के अध्यक्ष तथा आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला ने फेसबुक पर लिखे एक पोस्ट में दावा किया […]

नयी दिल्ली : दिल्ली वक्फ बोर्ड ने शनिवार को एलान किया कि वह नागरिकता (संशोधन) कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के दौरान मारे गये लोगों के परिजन को 5-5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता मुहैया करायेगा.

बोर्ड के अध्यक्ष तथा आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला ने फेसबुक पर लिखे एक पोस्ट में दावा किया कि उत्तर प्रदेश और कर्नाटक के मंगलुरु में सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान पुलिस गोलीबारी में कई लोगों की मौत हुई है. खान ने कहा कि पूरे देश में हिंसक प्रदर्शन में कथित रूप से 20 लोगों की मौत हुई. उन्होंने मृतकों की कथित सूची भी साझा की. इससे पहले खान ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्र मोहम्मद मिन्हाजुद्दीन को पांच लाख रुपये की वित्तीय मदद और वक्फ बोर्ड में नौकरी दिलायी. बीते सप्ताह पुलिस ने जामिया परिसर में घुसकर कथित रूप लाठीचार्ज किया था जिसमें मिन्हाजुद्दीन की बायीं आंख की रोशनी चली गयी थी.

अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में हिंसक प्रदर्शनों में मरने वालों की तादाद शनिवार को बढ़कर 11 हो गयी है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को मेरठ में चार लोगों की मौत की खबर सामने आयी, वहीं कानपुर और बिजनौर में दो-दो लोगों की मौत हो गयी. अधिकारियों के अनुसार, वाराणसी में भगदड़ मचने से आठ वर्षीय बच्चे की जान चली गयी तथा संभल और फिरोजाबाद में भी एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें