नयी दिल्ली : नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक वीडियो संदेश जारी किया है. इसमें सोनिया गांधी ने कहा, कांग्रेस पार्टी देशभर में छात्रों युवाओ और नागरिकों पर भारतीय जनता पार्टी के दमन पर गहरी पीड़ा और चिंता व्यक्त करती है. भाजपा सरकार के विभाजन कारी नीतियों […]
नयी दिल्ली : नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक वीडियो संदेश जारी किया है. इसमें सोनिया गांधी ने कहा, कांग्रेस पार्टी देशभर में छात्रों युवाओ और नागरिकों पर भारतीय जनता पार्टी के दमन पर गहरी पीड़ा और चिंता व्यक्त करती है. भाजपा सरकार के विभाजन कारी नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. लोकतंत्र में लोगों को सरकार के गलत फैसलों के खिलाफ आवाज उठाने का अधिकार है.
सरकार का भी कर्तव्य है कि नागरिकों की बात सुने और चिंताओं को दूर करे. भाजपा सरकार ने लोगों की आवाज को नजरअंदाज किया है. असहमति की आवाज को कुचलने के लिए ताकत का इस्तेमाल किया है. लोकतंत्र में यह स्वीकार्य नहीं है. सोनिया गांधी ने कहा, सरकार की नीतियों की कांग्रेस पार्टी कड़ी निंदा करती है और लोगों के साथ खड़ी है. नागरिकता कानून भेदभाव पूर्ण है और नोटबंदी की तरह एक बार फिर एक- एक व्यक्ति को अपने और अपने पूर्वजों की नागरिकता साबित करने के लिए लाइन में खड़ा होना होगा.
समाज के गरीब और कमजोर लोगों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचायेगी. लोगों की आशंका जायज है. कांग्रेस पार्टी लोगों को भरोसा दिलाती है कि वह नागरिक के मौलिक अधिकारों के लिए खड़े होने और संवैधानिक मुल्यों को बनाये रखने के लिए प्रतिबध है.