21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश में हत्या का प्रमुख कारण बना ‘प्रेम संबंध’, 28 प्रतिशत बढ़ी हैं घटनाएं : NCRB

नयी दिल्ली : भारत में हत्या की जो घटनाएं हो रही हैं, उनका एक प्रमुख कारण प्रेम संबंध है. NCRB के अनुसार हत्या के कारणों में प्रेम संबंध तीसरी सबसे बड़ी वजह है. यूं तो हत्या के मामलों में कमी आयी है, लेकिन प्रेम संबंध के कारण हत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. आंकड़ों […]

नयी दिल्ली : भारत में हत्या की जो घटनाएं हो रही हैं, उनका एक प्रमुख कारण प्रेम संबंध है. NCRB के अनुसार हत्या के कारणों में प्रेम संबंध तीसरी सबसे बड़ी वजह है. यूं तो हत्या के मामलों में कमी आयी है, लेकिन प्रेम संबंध के कारण हत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. आंकड़ों के अनुसार 2001 से 2017 के बीच प्रेम संबंध के कारण हत्या के मामले सर्वाधिक हुए.

NCRB के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2001 में 36 लोगों की हत्या प्रेम प्रसंग के कारण हुई हालांकि वर्ष 2002 में इसमें गिरावट आयी और 28 लोगों की हत्या हुई. वर्ष 2017 में 653 लोगों की हत्या हुई. इस दौरान व्यक्तिगत प्रतिशोध के कारण हुई हत्या के मामलों में 4.3 प्रतिशत की कमी आयी. संपत्ति विवाद में मौत के मामलों में 12 प्रतिशत की कमी आयी, जबकि प्रेम संबंध के कारण हुई मौत के मामले में 28 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी. 2015 में प्रेम संबंध के कारण हत्या के 1,379 मामले दर्ज हुए, 2016 में 1,493 और 2017 में 1,390 मामले दर्ज हुए.

भारत में प्रेम संबंध के कारण सबसे ज्यादा हत्या 2001 से 2017 के बीच आंध्रप्रदेश में हुई. यहां कुल 384 लोगों की हत्या प्रेम संबंध के कारण हुई. दूसरा नंबर महाराष्ट्र का है जहां इस अवधि में 277 लोगों की हत्या हुई.फिर गुजरात जहां 158 लोगों की हत्या हुई और चौथे नंबर पर पंजाब है जहां 98 लोगों की हत्या की गयी.

बात अगर औसत की करें तो उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 395 लोगों की हत्या प्रेम संबंध के कारण होती है. दूसरा स्थान तमिलनाडु का है जहां हत्या के प्रमुख कारणों में प्रेम संबंध शामिल है. इसके बाद कर्नाटक और दिल्ली का स्थान आता है. आंकड़ों की मानें तो देशभर में हत्या के प्रमुख कारणों में प्रेम संबंध तीसरे और चौथे स्थान पर है. छत्तीसगढ़, हरियाणा, राजस्थान, बिहार, झारखंड और असम जैसे राज्यों में भी यही स्थिति कायम है.

प्रेम संबंध के कारण सबसे कम हत्या बंगाल और केरल जैसे राज्यों में हुई. वर्ष 2001 से 2017 तक में बंगाल में प्रेम संबंध के कारण 29 हत्याएं हुईं जबकि केरल में प्रेम संबंध के कारण छह हत्या हुई. इन दोनों ही राज्यों में प्रेम संबंध हत्या के प्रमुख पांच कारणों में सबसे निचले पायदान पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें