12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एजुकेशन सिस्टम पर नन्ही बच्ची ने उठाये सवाल,बोली- छह बजे उठती हूं, जल्दी-जल्दी स्कूल जाना…

नेशनल कंटेंट सेलएक छोटी बच्ची ने सोशल मीडिया पर एजुकेशन सिस्टम पर सवाल उठाते हुए कहा है कि वह रोज-रोज सुबह छह बजे उठकर स्कूल जाने से परेशान है. बच्ची एजुकेशन सिस्टम को बदलने की मांग कर रही है और एजुकेशन का ऐसा सिस्टम बनाने वालों को सजा देना चाहती है. सोशल मीडिया पर वायरल […]

नेशनल कंटेंट सेल
एक छोटी बच्ची ने सोशल मीडिया पर एजुकेशन सिस्टम पर सवाल उठाते हुए कहा है कि वह रोज-रोज सुबह छह बजे उठकर स्कूल जाने से परेशान है. बच्ची एजुकेशन सिस्टम को बदलने की मांग कर रही है और एजुकेशन का ऐसा सिस्टम बनाने वालों को सजा देना चाहती है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में बच्ची कह रही है कि स्कूल का टाइम होता है तो छह बजे उठा दिया जाता है. ब्रश करना पड़ता है, पानी पीना पड़ता है. फटाफट दूध पीना पड़ता है और तैयार होकर स्कूल भागो. स्कूल बस आयी और बैठो स्कूल के लिए. घंटों मैथ, इंग्लिश और फिर गुजराती पढ़ो. फिर जीके पढ़ो… पूरे महीने’.

VIDEO

सोशल मीडिया पर इसी बच्ची से जब एक शख्स ने पूछा कि स्कूल बनाने वाला अगर उसे मिल गया तो क्या करेगी? इसके जवाब में बच्ची कहती है, ‘मैं उसे पानी से धो डालूंगी…स्त्री कर डालूंगी’. बच्ची इतने पर ही नहीं रुकती है, आगे कहती है कि भगवान ने जब सबकुछ अच्छा बनाया तो पढ़ना भी अच्छा बनाना चाहिए था ताकि उसे भी मजा आता. इसी बीच किसी ने बच्ची से पीएम मोदी पर एक सवाल पूछ दिया और सलाह दी कि उसे पीएम से बात करनी चाहिए. इस पर बच्ची कहती है, ‘मोदी को तो एक बार हराना ही पड़ेगा.’ अंत में बच्ची कहती है कि उसे स्कूल से ही छुटकारा चाहिए एक महीने के लिए. बच्ची के इस बचपने पर सोशल मीडिया उसका फैन हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें