10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अयोध्या मामला: विशेष समुदाय के इन नेताओं ने की NSA डोभाल से मुलाकात, कह दी ये बड़ी बात

नयी दिल्ली: अयोध्या भूमि विवाद में उच्चतम न्यायालय का फैसला आए आज दूसरा दिन है. सुप्रीम कोर्ट ने विवादित भूमि को रामलला विराजमान को सौंपने का फैसला किया वहीं मुस्लिम पक्ष को अयोध्या में ही कहीं वैकल्पिक तौर पर पांच एकड़ जमीन देने का फैसला दिया.असशुद्दीन ओवैसी को छोड़ बाकी तमाम नेताओं ने फैसले का […]

नयी दिल्ली: अयोध्या भूमि विवाद में उच्चतम न्यायालय का फैसला आए आज दूसरा दिन है. सुप्रीम कोर्ट ने विवादित भूमि को रामलला विराजमान को सौंपने का फैसला किया वहीं मुस्लिम पक्ष को अयोध्या में ही कहीं वैकल्पिक तौर पर पांच एकड़ जमीन देने का फैसला दिया.असशुद्दीन ओवैसी को छोड़ बाकी तमाम नेताओं ने फैसले का स्वागत किया है. यहां तक कि सुन्नी वक्फ बोर्ड ने भी आगे और कोई अपील नहीं करने का फैसला किया है.

मौलाना असगर अली ने बताया भारत की जीत

इसी बीच मरकजी जमीअत अहले हदीस हिंद के अध्यक्ष मौलाना असगर अली सलाफी ने दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से बातचीत की. बैठक से पहले मौलाना असगर अली ने कहा कि उच्चतम न्यायालय का फैसला हिंदुओं या मुसलमानों की जीत नहीं बल्कि ये भारत और भारतीयों की जीत है. उन्होंने कहा कि ये फैसला सबके हक में है और हमें इसका स्वागत करना चाहिए.

न्याय, शांति और समानता स्थापित होना चाहिए

वहीं जमात-ए-इस्लामी नामक संगठन के अध्यक्ष मोहम्मद सलीम इंजीनियर ने भी दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से वार्ता की. उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय का फैसला किसी की जीत या किसी का नुकसान नही है. अब जरूरत है कि न्याय, शांति, समानता और स्वतंत्रता के मूल्यों को मजबूत किया जाए और देश को सबके साथ से आगे लेकर चला जाए और वही असली जीत होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें