नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को एक बार फिर पाकिस्तान से बुलावा आया है. पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने सिद्धू को एक बार फिर से याद किया है.
दरअसल पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह के लिए नवजोत सिंह सिद्धू को आमंत्रित करने का फैसला किया है. इस बाबत सांसद फैसल जावेद खान ने इमरान खान के निर्देश पर सिद्धू से फोन पर बात की और उन्हें 9 नवंबर को पाकिस्तान आने का न्योता दिया. सिद्धू पाकिस्तान जायेंगे की नहीं इसकी अभी तक कोई जानकारी उनकी ओर से नहीं आयी है.
गौरतलब हो पिछले साल पाकिस्तान के बुलावे पर सिद्धू पाकिस्तान गये थे, जिसके बाद काफी हंगामा हुआ था. सिद्धू करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अटारी-वाघा सीमा पार कर पाकिस्तान गये थे.
उस समय सिद्धू की पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से गले मिलने पर भारी हंगामा हुआ था. जिससे कांग्रेस की भी जमकर किरकिरी हुई थी. बाद में पार्टी ने सिद्धू की यात्रा को निजी बताया और अपना पल्ला झाड़ा था.
* पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, केंद्रीय मंत्री करतारपुर साहिब जाने वाले पहले जत्थे का हिस्सा होंगे
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी उन 575 लोगों में शामिल हैं जो करतारपुर गलियारे के जरिये पाकिस्तान में गुरुद्वारा दरबार साहिब जाने वाले पहले जत्थे का हिस्सा होंगे.
केंद्र सरकार के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि भारत ने मंगलवार को 575 लोगों की सूची पाकिस्तान के साथ साझा की. केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और पंजाब के सांसद और विधायक भी इस समूह का हिस्सा होंगे. ऐसी जानकारी मिली है कि पाकिस्तान ने एसजीपीसी (शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) और डीएसजीएमसी (दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) के प्रतिनिधियों के साथ पंजाब सरकार की अगुवाई वाले समग्र प्रतिनिधिमंडल को ‘अखंड पाठ’ (पवित्र ग्रंथ का संपूर्ण पाठ) और ननकाना साहिब में ‘नगर कीर्तन’ आयोजित करने से मना कर दिया था.
ऐसी जानकारी मिली है कि पंजाब सरकार के 31 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल और 450 भारतीय श्रद्धालुओं को वीजा नहीं दिया गया है जबकि भारत सरकार ने पाकिस्तानी उच्चायोग को इसके लिये अनुशंसा की थी.