नयी दिल्ली : जननायक जनता पार्टी (जजपा) नेता दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को कहा कि उनके लिए न तो भाजपा और न ही कांग्रेस अछूत है और वह उनके संगठन के साझा न्यूनतम कार्यक्रम से सहमत होने वाली किसी भी पार्टी का समर्थन करेंगे. दुष्यंत ने कहा कि वह हरियाणा के हित में किसी मजबूत और स्थिर पार्टी के साथ जायेंगे.
चौटाला ने 10 विधायकों वाले जजपा विधायक दल की बैठक के बाद इस बारे में अपने पत्ते नहीं खोले कि उनकी पार्टी भाजपा का समर्थन करेगी या कांग्रेस का. चौटाला ने कहा कि उन्होंने अभी तक इस मामले में न तो भाजपा और न ही कांग्रेस से कोई बात की है. उन्होंने कहा, हमारे लिए कोई भी अछूत नहीं है. जो पार्टी हमारे न्यूनतम साझा कार्यक्रम में शामिल एजेंडे को लागू करने के लिए तैयार होगी, हम उसका समर्थन करेंगे. चौटाला को जजपा विधायक दल के नेता चुने गये हैं.
दुष्यंत ने कहा कि हरियाणा में सत्ता की चाबी उनके पास है. उन्होंने कहा, प्रदेश के अंदर कैसे आगे चला जाये, किस विषय को लेकर आगामी कदम उठाया जाये इस पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में चर्चा हुई. प्रदेश में 75 फीसदी हरियाणवी रोजगार अधिकार, वृद्धावस्था पेंशन इन विषयों पर जो पार्टी सहमत होगी जजपा उसके साथ मिलकर सरकार बनाने का प्रयास करेगी. दुष्यंत ने कहा कि वह हरियाणा के हित में किसी मजबूत और स्थिर पार्टी के साथ जायेंगे. गाैरतलबहैकि भाजपा ने 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा में विधायकों का बहुमत होने का दावा किया है और कई निर्दलीय विधायकों ने पार्टी को समर्थन दिया है. भाजपा 40 सीटें, जबकि कांग्रेस ने 31 सीटें जीती हैं.