कस्टम अधिकारियों ने कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 1 किलो सोने की तस्करी के आरोप में मलप्पुरम निवासी नौशाद को गिरफ्तार किया है.
नौशाद ने सिर के बीच में बाल मुंडवाकर सोने को विग से ढक दिया था.
मेटल डिटेक्टर की पकड़ से बचने के लिए सोने को पेस्ट केरूप में छिपाया गया था.