नयी दिल्ली : सीबीआई को चुस्त-दुरुस्त बनाने के प्रयासों के तहत एजेंसी के 300 से ज्यादा निचले स्तर के ऐसे कर्मचारियों का स्थानांतरण किया गया है जो 10 वर्षों से अधिक समय से एक ही स्थान पर तैनात थे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि कि पिछले सप्ताह जारी आदेशों के तहत देश भर में सैकड़ों कनिष्ठ लिपिक, वरिष्ठ लिपिक और निरीक्षक रैंक के अधिकारियों का तबादला किया गया. एजेंसी में स्वीकृत पदों की संख्या 7,000 से अधिक है. संयुक्त निदेशक (प्रशासन) एके भटनागर ने 21 अगस्त, 2019 को विभिन्न इकाइयों के प्रमुखों को कहा था कि वे अपने अधीन उन कर्मचारियों की सूची तैयार करें जो लंबे समय से एक ही जगह पर तैनात हैं.
पत्र में, भटनागर ने अधिकारियों से सालाना रोटेशन की स्थानांतरण नीति पर कायम रहने का आग्रह किया था क्योंकि कर्मचारियों के एक स्थान पर ही होने से एजेंसी में अनुशासन के मुद्दे पैदा होते हैं. पत्र में कहा गया है कि कर्मचारियों को नयी तैनाती के तीन विकल्प पेश करने को कहा गया था. उन्हें 10 सितंबर तक आंकड़े पेश करने को भी कहा गया था.