Advertisement
बारिश ने पुणे में मचायी तबाही, 12 की मौत, अगले तीन दिनों तक इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी
पुणे : महाराष्ट्र के पुणे जिले में भारी बारिश और दीवार गिरने की घटनाओं में करीब 12 लोगों की मौत हो गयी है. कई लोग लापता बताये जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, मलबे में भी अभी कुछ लोग दबे हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अधिकारियों ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार […]
पुणे : महाराष्ट्र के पुणे जिले में भारी बारिश और दीवार गिरने की घटनाओं में करीब 12 लोगों की मौत हो गयी है. कई लोग लापता बताये जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, मलबे में भी अभी कुछ लोग दबे हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अधिकारियों ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार से जारी भारी बारिश से कई जगहों पर पेड़ और पोल गिर पड़े, जिससे गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयीं.
वहीं, लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण देर रात कटराज कनाल की दीवार टूटने के कारण छह लोगों की जान चली गयी. वहीं, एक नाले में पांच लोग बह गये जिनमें से तीन के शव बरामद कर लिये गये हैं. इसके साथ ही अलग-अलग हादसों में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. अन्य घटनाओं में पुणे के खेड़-शिवपुर गांव में दरगाह में सो रहे पांच लोग बह गये. पुरंदर इलाके से दो युवकों के लापता होने की खबर है.
आशंका जतायी गयी है कि आंकड़े अभी और भी बढ़ सकते हैं. पुलिस ने बताया कि बाढ़ के पानी में 100 से ज्यादा वाहन बह गये हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप है. एनडीआरएफ की दो टीमें पुणे में और दो बारामती में तैनात हैं.
पत्तों की तरह बही गाड़ियां, कुछ पुल में फंसी, कुछ चढ़ीं एक-दूसरे के ऊपर
पुणे के कई इलाकों में बिजली ठप, पंपिंग स्टेशन क्षतिग्रस्त, खाने-पीने पर संकट
सड़कों पर घुटने तक कीचड़ जमा, सोसायटियों में भरा पानी
गाड़ियां फंसी होने के कारण ट्रैफिक निकलने में समस्या
स्कूल-कॉलेज बंद, सरकार ने जारी किया येलो अलर्ट
24 घंटे के लिए सरकार ने जारी किया है भारी बारिश का अलर्ट
112 मिमी बारिश हुई पिछले 24 घंटों के दौरान
960 मिमी बारिश हो चुकी है इस महीने अब तक
85000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है नजारे बांध से
15000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया
अगले तीन दिनों तकमध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, बंगाल और ओड़िशा में हो सकती है, भारी बारिश, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति और बिगड़ सकती है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement