नयी दिल्ली:पुणे के पास मालीन गांव के करीब हुए भूस्खलन में मरने वाले लोगों को आज लोकसभा में श्रद्धांजलि दी गई और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई.
आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरु होने पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि 30 जुलाई 2014 को पुणे से लगभग 80 किलोमीटर दूर उत्तर में स्थित एक गांव में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में 23 लोगों की मौत होने, कई लोगों के गंभीर रुप से घायल होने और कई अन्य के मलबे में फंसे होने का समाचार मिला है.
उन्होंने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि शोक संतप्त परिवारों को सांत्वना देने और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करने में पूरा सदन मेरे साथ है’.सदन में मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया.