15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

”व्‍हाट्स ऐप्‍प” की तर्ज पर मध्‍यप्रदेश में ”भाजपा संवाद सेतु” एप्‍प से चुनावी मैदान में उतरेगी भाजपा

इन्दौर: मध्यप्रदेश में इस साल के आखिर में होने वाले निकाय चुनावों में सोशल मीडिया का इस्‍तेमाल पूरी तरह से चुनाव प्रसार के लिए कीया जाएगा. इस बार सत्तारुढ भाजपा और कांग्रेस के बीच लडाई तीखी होने वाली है. भाजपा वाट्सऐप की तर्ज पर एक मल्टीमीडिया मैसेजिंग सेवा विकसित कर रही है, जिसे इन चुनावों […]

इन्दौर: मध्यप्रदेश में इस साल के आखिर में होने वाले निकाय चुनावों में सोशल मीडिया का इस्‍तेमाल पूरी तरह से चुनाव प्रसार के लिए कीया जाएगा. इस बार सत्तारुढ भाजपा और कांग्रेस के बीच लडाई तीखी होने वाली है. भाजपा वाट्सऐप की तर्ज पर एक मल्टीमीडिया मैसेजिंग सेवा विकसित कर रही है, जिसे इन चुनावों से पहले सोशल मीडिया पर उतारे जाने की योजना है.

भाजपा के प्रदेश स्तरीय सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) प्रकोष्ठ के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर आज बताया कि ‘हम वाट्सऐप की तर्ज पर एक मल्टीमीडिया मैसेजिंग सेवा विकसित कर रहे हैं. इस सेवा का नाम ‘भाजपा संवाद सेतु’ रखा जाना प्रस्तावित है.’

उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनावों के दौरान अपने प्रचार अभियान में वाट्सऐप का भरपूर इस्तेमाल किया था. लेकिन अब खासकर युवा उपयोगकर्ताओं के वाट्सऐप खातों पर संदेशों की भरमार रहती है और वे व्यस्तता के चलते कई संदेशों को अनदेखा भी कर देते हैं.

भाजपा पदाधिकारी ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि हमारे भेजे गये संदेशों को ज्यादा से ज्यादा उपयोगकर्ता सही समय पर देखें. लिहाजा हमारे मन में अपनी मैसेजिंग सेवा विकसित करने का विचार आया.

भाजपा पदाधिकारी ने बताया कि प्रस्तावित ‘भाजपा संवाद सेतु’ फिलहाल परीक्षण के चरण में है.सबकुछ योजना के मुताबिक रहा,तो इस मल्टीमीडिया मैसेजिंग सेवा को आगामी स्थानीय निकाय चुनावों से पहले सोशल मीडिया पर पेश कर दिया जायेगा.

उन्होंने बताया कि भाजपा की प्रस्तावित मल्टीमीडिया मैसेजिंग सेवा पर वाट्सऐप की तरह टेक्स्ट, तस्वीरों, ऑडियो और वीडियो का आदान.प्रदान किया जा सकेगा. इस सेवा से भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों को भी जोडा जायेगा.भाजपा पदाधिकारी ने बताया, ‘हम भाजपा संवाद सेतु पर ऐसे संदेश और सूचनाएं भी डालेंगे, जिनसे आम लोगों को फायदा हो सकता है.

उधर, प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता के.के.मिश्र ने भाजपा की प्रस्तावित मल्टीमीडिया मैसेजिंग सेवा की तुलना चीन में बने सस्ते मोबाइलों से करते हुए दावा किया कि यह सेवा ‘फ्लॉप’ रहेगी.

मिश्र ने कहा, ‘सूबे में पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनावों के दौरान भाजपा ने फेसबुक और वाट्सऐप्‍प के जरिये सोशल मीडिया पर खासकर नौजवानों को खूब सपने दिखाये थे.लेकिन ये सपने पूरे नहीं किये गये और नौजवान खुद को भाजपा के हाथों ठगा महसूस कर रहे हैं. अब वे भाजपा की प्रस्तावित मैसेजिंग सेवा से इस पार्टी के बहकावे में आने वाले नहीं हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel