21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टोल बूथ पर पैसा मांगने के बाद भड़के सरपंच पति ने कर दी कर्मचारी की पिटाई, VIDEO वायरल

इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में शुल्क मांगे जाने पर भड़के एक स्थानीय भाजपा नेता ने टोल बूथ में घुसकर एक कर्मचारी की कथित तौर पर पिटाई कर दी. घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी […]

इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में शुल्क मांगे जाने पर भड़के एक स्थानीय भाजपा नेता ने टोल बूथ में घुसकर एक कर्मचारी की कथित तौर पर पिटाई कर दी. घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. बाणगंगा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि मामले के मुख्य आरोपी की पहचान नरेंद्र सिंह पंवार के रूप में हुई है.

इसे भी देखें : सरपंच पति हत्याकांड की गुत्थी पुलिस के लिए चुनौती

पुलिस के अनुसार, नरेंद्र सिंह पंवार जिले के एक गांव की सरपंच का पति और स्थानीय भाजपा नेता है. वह खुद भी सरपंच और सांसद प्रतिनिधि रह चुका है. अधिकारी ने बताया कि पंवार और उसका एक साथी शनिवार की रात विवाद के दौरान इंदौर-उज्जैन रोड पर एक टोल बूथ में घुसे और वहां तैनात कर्मचारी से दुर्व्यवहार किया और उसकी कथित तौर पर पिटाई कर दी.

अधिकारी ने बताया कि टोल शुल्क मांगे जाने के विवाद से जुड़ा यह घटनाक्रम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. उन्होंने ने बताया कि वारदात के बाद से फरार दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है. उनके खिलाफ भारतीय दंड विधान की संबद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें