नयी दिल्ली : सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की पत्नी मोबाइल झपटमारों का शिकार हो गयी, जब मंडी हाउस के पास फिक्की ऑडिटोरियम के सामने दो बाइक सवारों ने उनका मोबाइल फोन कथित तौर पर छीन लिया. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.
पुलिस के पास दर्ज करायी गयी शिकायत में अपर्णा मेहता ने कहा कि घटना रविवार को रात साढ़े आठ बजे हुई, जब वह वहां से पैदल गुजर रही थीं. पुलिस ने बताया कि जब वह मंडी हाउस में फिक्की ऑडिटोरियम के सामने पहुंचीं, बाइक सवार दो लोगों ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया.
पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) ईश सिंघल ने कहा, ‘मामला दर्ज कर लिया गया है और हम जांच कर रहे हैं.’ पुलिस ने कहा कि वह इलाके का सीसीटीवी फुटेज भी मंगा रहे हैं.