30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LoC पर गोलीबारी में सैनिक शहीद, जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की कई चौकियां तबाह

जम्मू : पाकिस्तानी सैनिकों ने शनिवार को एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम चौकियों और गांवों में मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी की, जिसमें एक सैनिक शहीद हो गया. एक रक्षा प्रवक्ता ने यहां कहा कि भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई […]

जम्मू : पाकिस्तानी सैनिकों ने शनिवार को एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम चौकियों और गांवों में मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी की, जिसमें एक सैनिक शहीद हो गया.

एक रक्षा प्रवक्ता ने यहां कहा कि भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना की चौकियों को भारी नुकसान हुआ है और कई सैनिक हताहत हुए हैं. जम्मू स्थित रक्षा जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गयी गोलीबारी में देहरादून निवासी लांस नायक संदीप थापा (35) को घातक चोटें आयीं. बाद में उनकी मौत हो गयी. शहीद संदीप थापा देहरादून के रहने वाले थे. रविवार को सैन्य सम्मान के साथ उनका पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचाया जायेगा. उन्होंने बताया कि बिना किसी उकसावे के गोलीबारी सुबह साढ़े छह बजे के आसपास की गई और यह दिन भर जारी रही. उन्होंने कहा, सीमा पर तैनात भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. हमारे जवानों ने पाकिस्तानी सेना की चौकियों को भारी नुकसान पहुंचाया है और कई पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गये हैं.

यह उल्लंघन ऐसे समय में हुआ है जब दो दिन पहले ही पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पास उसकी चौकियों पर भारतीय सेना द्वारा गोलीबारी करने का दावा किया था. उसने इसमें अपने चार सैनिकों के मारे जाने की बात भी कही थी. प्रवक्ता ने कहा, लांसनायक थापा एक बहादुर, प्रेरणादायी और निष्ठावान सैनिक थे. उनके परिवार में पत्नी निशा थापा हैं. राष्ट्र कर्तव्य के पथ पर सर्वोच्च बलिदान के लिए सदैव उनका ऋणी रहेगा. गौरतलब है कि जम्मू के राजौरी और पुंछ जिलों में पिछले सप्ताह पाकिस्तान की ओर से की गयी गोलाबारी में सेना के दो जवान शहीद हो गये थे और 10 दिन के एक बच्चे की जान चली गयी थी. गोलीबारी में कई नागरिक घायल भी हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें