22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बौखलाये पाक ने रोकी समझौता ट्रेन, फिल्मों पर लगाया बैन, इधर घाटी में सामान्य हो रहे हालात, आज से खुलेंगे स्कूल

अनुच्छेद 370 को निरस्त करने से बेचैन पाक कर रहा हरकत, यूएस ने दी संयम की सलाह श्रीनगर/इस्लामाबाद : अनुच्छेद 370 हटने के बाद बौखलाये पाकिस्तान ने अपनी हरकतों के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए गुरुवार को समझौता एक्सप्रेस को वाघा बॉर्डर पर ही रोक दिया. इससे कई लोग वाघा बॉर्डर पर फंस गये. पाक […]

अनुच्छेद 370 को निरस्त करने से बेचैन पाक कर रहा हरकत, यूएस ने दी संयम की सलाह
श्रीनगर/इस्लामाबाद : अनुच्छेद 370 हटने के बाद बौखलाये पाकिस्तान ने अपनी हरकतों के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए गुरुवार को समझौता एक्सप्रेस को वाघा बॉर्डर पर ही रोक दिया.
इससे कई लोग वाघा बॉर्डर पर फंस गये. पाक के मुताबिक, वह भारतीय सीमा में अपने गार्ड और ड्राइवर को नहीं भेजेगा. उसने भारत को अपना ड्राइवर और गार्ड भेजने की बात कही. पाक के इस बेतुकी हरकत से कई यात्री ट्रेन में असमंजस की स्थिति में फंस गये.
इसके बाद, पाक की सुरक्षा चिंताओं के बाद भारतीय चालक दल का एक सदस्य और गार्ड ट्रेन लेकर अटारी पहुंचे. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि कई घंटे के इंतजार के बाद लाहौर जाने वाली समझौता एक्सप्रेस शाम छह बजकर 41 मिनट पर रवाना हुई. इस ट्रेन में दस पाकिस्तानी समेत 103 यात्री सवार थे.
इसके अलावा, पाकिस्तान ने देश में भारतीय फिल्मों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. पाक सूचना एवं प्रसारण मामले के विशेष सलाहकार डॉक्टर फिरदौस आशिक अवान ने बताया कि पाकिस्तान के सिनेमाघरों में कोई भी हिंदुस्तानी फिल्म नहीं दिखायी जायेगी.
दरअसल, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म किये जाने के बाद से इमरान सरकार कट्टरपंथियों और सेना के जबर्दस्त दबाव में आ गयी है. यही कारण है कि पाकिस्तान सरकार भारत के प्रति कड़ा विरोध दिखाना चाहती है. पाकिस्तान में भारत के इस फैसले को इमरान सरकार की नाकामी के रूप में देखा जा रहा है.
इधर, जम्मू-कश्मीर को मिले विशेषाधिकारों के खत्म होने के दो दिन बाद अब यहां जनजीवन सामान्य होने लगा है. गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव ने सरकारी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से काम पर वापस लौटने का निर्देश दिया है. इसके अलावा सांबा जिले में शुक्रवार से सभी स्कूल-कॉलेज पहले की तरह खुलेंगे. मुख्य सचिव ने शांतिपूर्ण माहौल को हर हाल में सुनिश्चित किये जाने की बात कही है.
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने गुरुवार को प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति और आम लोगों के लिए बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था का जायजा लिया. सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि एक बैठक में मलिक ने लोगों के जुमे की नमाज अदा करने और अगले सप्ताह ईद-उल-अजहा मनाने के लिए व्यवस्थाओं की समीक्षा की.
अमेरिका ने कहा- भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र, उम्मीद है कि जम्मू-कश्मीर में कायम होगी शांति
अमेरिका की पाकिस्तान को दो टूक, भारत को तेवर दिखाने की बजाय आतंकियों पर करें कड़ी कार्रवाई
वाशिंगटन : जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद अमेरिका ने भारत का समर्थन किया है. अमेरिका ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा की वह बदले की भावना से भारत को आक्रमकता दिखाने की बजाय अपने यहां आतंकियों पर कार्रवाई करें और एलओसी पर घुसपैठियों की मदद करना छोड़े. साथ ही अमेरिका ने भारत को हिदायत भी दी कि वह जम्मू-कश्मीर में नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करे. अमेरिकी हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी और सीनेट फॉरेन रिलेशन कमेटी ने बुधवार को एक संयुक्त बयान में यह बात कही.
अमेरिका ने यह भी कहा कि लोकतंत्र में पारदर्शिता और राजनीतिक सहभागिता सबसे अहम है. उम्मीद है कि भारत सरकार जम्मू-कश्मीर में इन बातों का ध्यान रखेगी. भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. लिहाजा उसकी यह जिम्मेदारी हो जाती है कि सभी नागरिकों को अहमियत मिले और उनके अधिकारों की रक्षा हो मसलन उन्हें सभा और सूचनाओं को साझा करने का भी हक मिले.
एलओसी पर पाक की गोलाबारी, जम्मू सीमा पर हलचल बढ़ी
जम्मू : बौखलाये पाक ने देर रात एलओसी पर सुंदरबनी सेक्टर में भारी गोलाबारी की. उसने भारत की चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया. भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर में बदले हालत के बीच आरएस पुरा की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाक क्षेत्र में बीती रात से पाक सेना की हलचल तेज देखी जा रही. बहरहाल, सीमा सुरक्षा बल के जवान मुस्तैदी के साथ बॉर्डर पर तैनात हैं और पाकिस्तान क्षेत्र में पैनी नजर रखे हुए हैं.
राजनाथ सिंह बोले- हमारे जैसा पड़ोसी कभी किसी को न मिले
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि जैसा पड़ोसी हमें मिला, वैसा किसी को न मिले. सबसे बड़ी आशंका तो हमें हमारे पड़ोसी के बारे में रहती है. आप दोस्त बदल सकते हैं, मगर पड़ोसी नहीं. परमात्मा करे कि ऐसे पड़ोसी किसी को न मिले.
कांग्रेस के कर्ण सिंह ने किया मोदी का समर्थन, बोले- फैसला सही
अनुच्छेद 370 हटाने के मुद्दे पर ज्योतिरादित्य सिंधिया, मिलिंद देवड़ा, दिपेंद्र हुड्डा व जनार्दन द्विवेदी के बाद अब महाराजा हरि सिंह के पुत्र और कांग्रेस के वरीय नेता कर्ण सिंह ने अनुच्छेद 35 ए हटाने का भी समर्थन किया. कहा कि यह स्वागत योग्य कदम है.
370 पर सुप्रीम कोर्ट का शीघ्र सुनवाई से इंकार
सुप्रीम कोर्ट ने अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म करने के राष्ट्रपति के आदेश को चुनौती देने वाली तथा राज्य में पाबंदियां लगाये जाने के खिलाफ दायर याचिकाओं पर शीघ्र सुनवाई से गुरुवार को इंकार कर दिया.
जस्टिस एनवी रमण की पीठ के समक्ष वकील मनोहर लाल शर्मा और कांग्रेस कार्यकर्ता तहसीन पूनावाला की याचिकाओं को सुनवाई के लिए शीघ्र सूचीबद्ध करने का अनुरोध किया गया. पीठ ने ऐसा करने से इंकार करते हुए कहा कि ये सामान्य प्रक्रिया में सूचीबद्ध होंगी. पीठ ने शर्मा से कहा कि क्या उन्होंने याचिका में बतायी गयी खामियों को दूर कर दिया है. इस पर शर्मा ने कहा कि आपत्तियों को दूर कर दिया है.
कश्मीर घाटी से आगरा शिफ्ट किये गये 24 आतंकी
आगरा : अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद एक्‍शन में चल रही सरकार ने गुरुवार को कश्मीर घाटी से लगभग 24 आतंकियों और अलगाववादियों को आगरा शिफ्ट कर दिया. सूत्रों के अनुसार, इन सभी कैदियों को कड़ी सुरक्षा के बीच वायुसेना के विशेष विमान से यहां लाया गया है. इन 24 कैदियों में ज्यादातर आतंकी या फिर पाकिस्तान समर्थक अलगाववादी हैं. ये सभी कश्मीर घाटी में विभिन्न आतंकी और गैर-कानूनी गतिविधियों में सक्रिय रहने के चलते जेल में बंद कर दिये गये थे. आगरा के केंद्रीय कारागार की हाई सिक्यॉरिटी बैरक में इन कैदियों को रखा जायेगा. जेल के बाहर पीएसी के साथ पुलिस तैनात की गयी है.
कश्मीर की हालत ‘यातना कैंप’ की तरह हो गयी है : चौधरी
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर में टेलीफोन, मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बंद किये जाने के बाद वहां की हालत ‘कन्सन्ट्रेशन कैंप’ की तरह हो गयी है. उन्होंने कहा कि मैंने लोकसभा में यह कहा था कि प्रधानमंत्री ने लाल किले से बोला था कि कश्मीर को गोली से नहीं, गले लगाकर आगे ले जायेंगे, लेकिन कश्मीर की हालत कन्सन्ट्रेशन कैंप की तरह हो गयी है. टेलीफोन, मोबाइल और इंटरनेट सब बंद हैं. यह सब क्यों रहा रहा है? ऐसा लगता है कि हम भारत जैसे शक्तिशाली देश के खिलाफ सवाल पूछने का मौका दे रहे हैं.
मलाला बोलीं- कश्मीर में चल रही हिंसा अब खत्म होनी चाहिए
लंदन : पाकिस्तानी मूल की मानवाधिकार कार्यकर्ता और नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने भी कश्मीर मुद्दे पर बयान जारी किया है.
ट्विटर पर भारत-पाक का नाम लिखे बिना कहा कि सात दशक से चली आ रही कश्मीर समस्या का समाधान संबंधित पक्षों को शांतिपूर्ण तरीके से ढूंढ़ना चाहिए. मलाला ने कहा कि वह कश्मीरी बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित हैं. मलाला ने कहा कि कहा कि हम सभी शांति के साथ रह सकते हैं और एक दूसरे को नुकसान पहुंचाने की कोई आवश्यकता नहीं है. मलाला ने दक्षिण एशिया को अपना घर बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें