कर्नाटक में बीते 15 दिन से जारी सियासी संग्राम आज खत्म हो सकता है. गुरुवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट शुरू हो चुका है. आज ये तय हो जाएगा एचडी कुमारस्वामी की सरकार बचेगी या नहीं. बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस दावा कर रही है कि उनके पास बहुमत है.
पढ़िए लेटेस्ट अपडेट…
कर्नाटक विधानसभा में भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा जब भाषण दे रहे थे, तो कांग्रेस विधायकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. उनके भाषण के वक्त डीके शिवकुमार बीच में खड़े हुए और आरोप लगाया कि येदियुरप्पा पूर्व मुख्यमंत्री हैं और देश को गुमराह कर रहे हैं. सिद्धारमैया ने सदन में कहा कि कांग्रेस अपन व्हिप लागू करे, हमें तब भी कोई दिक्कत नहीं है. उनके भाषण के बाद स्पीकर ने 3 बजे तक लंच के लिए सदन को स्थगित करने का फैसला लिया.
DK Shivakumar, Congress in Karnataka Assembly: Being a former Chief Minister, being the leader of opposition, he (BS Yeddyurappa) is misguiding the nation, misguiding the court. pic.twitter.com/RYtFkWcaLM
— ANI (@ANI) July 18, 2019
कर्नाटक विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार ने बहस के दौरान कहा कि सुप्रीम कोर्ट सर्वोपरि है. उन्होंने सदन में कांग्रेस के नेता से कहा कि अभी भी आपके द्वारा जारी व्हिप लागू रहेगा.
कुमारस्वामी ने विधानसभा में विश्वासमत पेश कर दिया है. उन्होंने विधानसभा में विश्वासमत पर बोलते हुए बीजेपी पर उनकी सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया.कुमारस्वामी ने कहा, ‘मेरा आत्मसम्मान है और मेरे मंत्रियों की भी. मुझे कुछ सफाई देनी है. सरकार अस्थिर करने का जिम्मेदार कौन है?
Karnataka CM, HD Kumaraswamy during trust vote debate in Assembly: I have self respect and so do my ministers. I have to make some clarifications. Who is responsible for destabilising this government? pic.twitter.com/h8bY42RQRH
— ANI (@ANI) July 18, 2019
11:50 amकर्नाटक विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के विधायक भिड़ गए. कांग्रेस की ओर से जब सिद्धारमैया बोल रहे थे, तब बीजेपी विधायकों ने विरोध किया. इस बीच डीके शिवकुमार बीच में खड़े हुए और बीजेपी वालों पर बरस गए.
Bengaluru: Debate underway in #Karnataka Assembly on trust vote pic.twitter.com/TBVZHtm3ft
— ANI (@ANI) July 18, 2019
11:35 am विश्वास मत पर बोलते हुए मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि आज सिर्फ मेरी सरकार पर ही संकट नहीं है, बल्कि स्पीकर पर भी जबरन दबाव बनाया जा रहा है. मैंने अपने कार्यकाल में जनता के लिए काम किया है. कुमारस्वामी ने कहा कि विपक्ष को सरकार गिराने की काफी जल्दी है, भाजपा इतनी जल्दबाजी में क्यों हैं
#Karnataka CM HD Kumaraswamy in Vidhana Soudha, Bengaluru: I haven't come just because there is a question on whether I can run a coalition government or not. Events have shown that even the role of the Speaker has been put under jeopardy by some legislators. pic.twitter.com/lgFPBkcYVc
— ANI (@ANI) July 18, 2019
11:30 am कर्नाटक में विधानसभा प्रस्ताव पर बहस शुरू हो गयी है. इस बीच कांग्रेस के श्रीमंत पाटिल और नागेंद्र विधानसभा में नहीं पहुंचे हैं. दूसरी ओर कांग्रेस का बागी विधायक आनंद सिंह भी अभी गोवा में ही हैं.
बेंगलुरूः कर्नाटक में पिछले दो सप्ताह से चल रहे सियासी घमासान का अंत आज हो सकता है. गुरुवार को कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस की गठबंधन सरकार को विश्वासमत पेश करना है. इससे साफ हो जाएगा कि एचडी कुमारस्वामी की सरकार बचेगी या नहीं. सुप्रीम कोर्ट ने स्पीकर को बागी विधायकों के इस्तीफे या अयोग्य किए जाने पर फैसला लेने की छूट दे दी थी.
बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस दावा कर रही है कि उनके पास बहुमत है. अब से कुछ देर में कर्नाटक विधानसभा का सेशन शुरू होने वाला है. इससे पहले बीजेपी विधायक दो बसों में विधानसभा पहुंचे हैं. उनके अलावा कांग्रेस की तरफ से भी लोग पहुंच रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया विधानसभा पहुंच गए हैं.
Karnataka: BJP State President BS Yeddyurappa & BJP MLAs arrive at Vidhana Soudha in Bengaluru. Karnataka government will be facing floor test today. pic.twitter.com/MBvwjqz7L4
— ANI (@ANI) July 18, 2019
फ्लोर टेस्ट से पहले आसपास की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. विधानसभा के दो किमी. के आसपास धारा 144 लगा दी गयी है. कांग्रेस और जेडीएस सरकार पर संकट का ये बादल 16 विधायकों के बगावत से मंडरा रहा है, हालांकि एक बागी विधायक ने सरकार के पक्ष में वोट करने का ऐलान किया है, जबकि बाकी बागी विधायकों का दावा है कि वो फ्लोर टेस्ट में हिस्सा नहीं लेंगे.