नई दिल्ली : आज आधी रात के बाद 1.31 बजे चंद्र ग्रहण लगा. ये ग्रहण 4 बजकर 30 मिनट तक चला. आज रात पूरी दुनिया साल के दूसरे चंद्रग्रहण की गवाह बनी. ये अद्भूत महासंयोंग 1870 के बाद बना. यह आंशिक ग्रहण सबसे स्पष्ट रूप से सुबह तीन बजे नजर आया जब चंद्रमा का ज्यादातर हिस्सा ढक गया. ऐसा 149 साल बाद होने जा रहा है जब गुरु पूर्णिमा के दिन ही चंद्र ग्रहण भी लगा.
मंगलवार की रात चंद्रमा का केवल एक हिस्सा धरती की छाया से गुजरी. बुधवार को सुबह 3:01 पर चंद्रमा का 65 प्रतिशत व्यास धरती की छाया में रहा. अगला चंद्रग्रहण 26 मई, 2021 को लगेगा जब यह पूर्ण चंद्रग्रहण होगा.
वैज्ञानिकों के मुताबिक, चंद्र ग्रहण पूरी तरह से सुरिक्षत होता है इसलिए आप इसे नंगी आंखों से भी देख सकते हैं. लेकिन पिर भी यदि आप दूरबीन की मदद से चंद्र ग्रहण देखेंगे तो आपको यह खगोलीय घटना बेहद स्पष्ट दिखाई देगी.