चंडीगढ़ : कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब के मंत्री पद से इस्तीफे पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मुझे कभी सिद्धू का इस्तीफा नहीं मिला. मैंने कभी सिद्धू जी की पत्नी का विरोध नहीं किया. बल्कि मैं पहला व्यक्ति था जिसने उनको बठिंडा से लड़ाने का प्रस्ताव दिया था.
अमरिंदर सिंह ने कहा कि सिद्धू से मुझे कोई समस्या नहीं है, अगर उन्हें मुझसे कोई समस्या है तो इसके बारे में वही बता सकते हैं. सिद्धू द्वारा राहुल गांधी को संबोधित करते हुए इस्तीफा लिखने पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि राहुल जी भले ही अध्यक्ष नहीं है लेकिन पार्टी तो है न…महासचिव हैं, इंचार्ज हैं जो पार्टी का काम देख रहे हैं.
आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष को भेजा है. उन्होंने इसकी जानकारी अपने ट्विटर वॉल पर पिछले दिनों दी. हालांकि सिद्धू ने अपना इस्तीफा 10 जून को ही दे दिया था लेकिन इसका खुलासा बाद में किया.
इस्तीफा नाटकबाजी
पंजाब के कुछ मंत्रियों ने नवजोत सिंह सिद्धू के मंत्रीपद से इस्तीफा देने पर निशाना साधते हुए इसे नाटकबाजी करार दिया है. उन्होंने सिद्धू से अपने कार्यों में अधिक शालीनता दिखाने का आग्रह किया. विपक्षी शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने भी सिद्धू के इस्तीफे को नाटक करार दिया. जबकि, शिअद की सहयोगी भाजपा ने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से तुरंत सिद्धू को बर्खास्त करने की मांग की.