11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्यप्रदेश : मुठभेड़ में दो इनामी नक्सली ढेर, तीन फरार

बालाघाट (मध्य प्रदेश) : जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर लांजी पुलिस थानांतर्गत नेवरवाही गांव के पुजारीटोला में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक महिला सहित दो नक्सली मारे गये. ये दोनों नक्सली छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे और क्षेत्र में सक्रिय टांडा एरिया कमेटी से जुड़े थे. इन दोनों पर मध्य प्रदेश, […]

बालाघाट (मध्य प्रदेश) : जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर लांजी पुलिस थानांतर्गत नेवरवाही गांव के पुजारीटोला में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक महिला सहित दो नक्सली मारे गये. ये दोनों नक्सली छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे और क्षेत्र में सक्रिय टांडा एरिया कमेटी से जुड़े थे. इन दोनों पर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र पुलिस ने 14-14 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.

बालाघाट रेंज के पुलिस महानिरीक्षक केपी वेंकटेश्वर ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, मंगलवार-बुधवार की रात पुजारीटोला में हुई मुठभेड़ में एक महिला नक्सली सहित दो नक्सली ढेर हो गये, जिनकी पहचान अशोक उर्फ मंगेश (21) और नंदे (19) के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि हालांकि, इनके तीन अन्य साथी अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गये. वेंकटेश्वर ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर जंगल के किनारे स्थित पुजारीटोला में सादे कपड़ों में जवान भेजे गये. रेकी करने के उपरांत यह पुष्टि हुई कि वहां एक घर में वर्दीधारी नक्सली हथियारों के साथ मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि इसके बाद पुलिस द्वारा चार टीम बनायी गयीं. पुलिस टीम ने उस घर की घेराबंदी कर दी, जिसमें ये नक्सली थे.

इसी बीच, कुछ व्यक्ति टॉर्च लेकर इस घर से बाहर निकले. पुलिस ने नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी. इसके जवाब में हॉकफोर्स के तीन प्रधान आरक्षकों ने सूझ-बूझ से आगे बढ़ते हुए नक्सिलयों की गोलीबारी के जवाब में सामने से गोलीबारी की. वेंकटेश्वर ने बताया कि ये दोनों नक्सली छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे. अशोक राजनंदगांव जिले के बारटोला थाना क्षेत्र के कुर्रेझर का निवासी था, जबकि नंदे बस्तर क्षेत्र की निवासी थी. उन्होंने कहा कि अशोक के पास एसएलआर थी, जबकि नंदे के पास 315 बोर की राइफल थी. ये दोनों नक्सली टांडा एरिया कमेटी के सदस्य थे, जो छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में सक्रिय थे.

वेंकटेश्वर ने बताया कि इन दोनों नक्सलियों पर 14-14 लाख रुपये का इनाम घोषित था. मध्य प्रदेश ने इन दोनों पर तीन-तीन लाख रुपये, छत्तीसगढ़ ने पांच-पांच लाख रुपये और महाराष्ट्र ने छह-छह लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. उन्होंने कहा कि एसएलआर और 315 बोर की राइफल के अलावा इनके पास से तीन मैगजीन, 13 कारतूस, वायरलेस सेट, मोबाइल चार्जर, टार्च, पिट्ठू बैग 10,720 रुपये नकद, दो डायरी, छाता, चाकू, सुई धागा और पेन बरामद हुए हैं. वेंकटेश्वर ने बताया कि मुठभेड़ मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के पुजारीटोला में हुई. यह छत्तीसगढ़ की सीमा से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें