नयी दिल्ली : लोकसभा में आज टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने जी टीवी के संपादक सुधीर चौधरी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया. उन्होंने यह प्रस्ताव गलत रिपोर्टिंग के लिए पेश किया था, जिसे स्पीकर ओम बिरला ने खारिज कर दिया.
यही है अमेरिकी वेब्सायट का वो लेख जिसे तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने चुराकर लोक सभा में अपने भाषण में इस्तेमाल कर लिया।हुबहू बिलकुल वही शब्द लेख से सीधे उठा लिए और बोल दिए।संसद की गरिमा ख़तरे में है। https://t.co/4iP3YieHXA pic.twitter.com/HxaHqqdxKS
— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) July 2, 2019
हालांकि सुधीर चौधरी के ट्वीट के बाद वाशिंगटन मंथली के Martin Longman ने ट्वीट करके महुआ मोइत्रा का पक्ष लिया है, उन्होंने लिखा है कि राजनेता पर गलत आरोप है. सुधीर चौधरी के ट्वीट पर भी कई लोगों ने जवाब लिखा है कि महुआ मोइत्रा ने अपने भाषण में वेबसाइट का जिक्र किया है.
I’m internet famous in India because a politician is being falsely accused of plagiarizing me. It’s kind of funny, but right-wing assholes seem to be similar in every country.
— Martin Longman (@BooMan23) July 2, 2019