Maharashtra: Rahul Gandhi arrives at a Mumbai court to appear before it in connection with a defamation case filed against him in 2017 for allegedly linking journalist Gauri Lankesh's murder with "BJP-RSS ideology". pic.twitter.com/L2v76qdBmH
— ANI (@ANI) July 4, 2019
Advertisement
आरएसएस मानहानि मामले में कोर्ट पहुंचे राहुल गांधी, मिली अग्रिम जमानत
मुंबईः कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद राहुल गांधी पहली बार मुंबई में सार्वजनिक तौर पर दिखे. आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) से जुड़े एक मानहानि केस की सुनवाई में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी मुंबई पहुंचे . वो मुंबई की शिवड़ी कोर्ट में हाजिर होने के लिए पहुंचे. राहुल गांधी को […]
मुंबईः कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद राहुल गांधी पहली बार मुंबई में सार्वजनिक तौर पर दिखे. आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) से जुड़े एक मानहानि केस की सुनवाई में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी मुंबई पहुंचे . वो मुंबई की शिवड़ी कोर्ट में हाजिर होने के लिए पहुंचे. राहुल गांधी को इस मामले मेंअग्रिम जमानत मिल गयी है.
कोर्ट में सुनवाई के दौरान राहुल गांधी ने अपने आपको बेकसूर बताया. इसके बाद कोर्ट ने 15 हजार रुपये के निजी मुचलके पर अग्रिम जमानत दे दिया. पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड़ ने राहुल गांधी की जमानत ली. बता दें कि गौरी लंकेश की सितंबर 2017 में बेंगलुरु में उनके घर के गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. बता दें कि राहुल गांधी के खिलाफ एक आरएसएस कार्यकर्ता ने संघ की मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है.
सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा से जोड़ने संबंधी बयान देने पर एक राहुल गांधी और सीपीएम नेता सीताराम येचुरी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया गया था. गुरुवार को राहुल इसी केस की सुनवाई के लिए शिवड़ी अदालत में पेश हुए हैं.
कोर्ट से जमानत मिलने के बाद राहुल गांधी ने इशारों-इशारों में भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि उन पर लगातार हमले हो रहे हैं, लेकिन वो हमलों का सामना करते रहेंगे. ये विचारधारा की है, और ये लड़ाई आगे भी जारी रहेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि वो गरीबों, किसानों और मजदूरों के साथ खड़े हैं.
कोर्ट से बाहर आने पर राहुल गांधी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “मैंने अपनी बात कोर्ट में कह दी है. विचारधारा की लड़ाई है. मैं गरीबों, किसानों और मजदूरों के साथ खड़ा हूं. आक्रमण हो रहा है और मजा आ रहा है. मैं 10 गुना ताकत से लड़ाई जारी रखूंगा.’
कोर्ट में राहुल गांधी के साथ पार्टी नेता कृपाशंकर सिंह, बाबा सिद्दीकी, मिलिंद देवड़ा, संजय निरूपम मौजूद हैं. इससे पहले मुंबई एयरपोर्ट के बाहर कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष का स्वागत किया. नारे लगाए- ‘राहुल तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं’.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement