श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच बुधवार सुबह मुठभेड़ हुई जिसमें एक आतंकी के मारे जाने की खबर है. जानकारी के अनुसार त्राल के नागबल वन क्षेत्र में आज तड़के सुरक्षाबलों ने दो से तीन आतंकियों को घेर लिया जिसके बाद दोनों ओर से घंटों तक फायरिंग हुई.
खबर लिखे जाने तक फायरिंग बंद हो चुकी है और सुरक्षाबल इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को एक आतंकी का शव मिला है. फिलहाल मारे गये आतंकी की पहचान नहीं हो पायी है. मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में हथियार मिले हैं.
J&K Police: In the ensuing encounter, 1 terrorist was killed and the body was retrieved from the site of encounter. The identity and affiliation of the killed terrorist is being ascertained. Incriminating material including arms & ammunition recovered from the site of encounter.
— ANI (@ANI) June 26, 2019