बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बुधवार की रात सड़क दुघर्टना में पांच बारातियों की मौत हो गई तथा 42 अन्य घायल हो गए. जिले के पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि टिडोडी गांव के निवासी बारात लेकर दंतेवाड़ा जिले में गए थे. वापसी के दौरान लगभग 50 बाराती एक पिकअप वाहन में सवार होकर टिडोडी गांव के लिए निकले थे .
Advertisement
सड़क दुघर्टना में पांच बारातियों की मौत, 42 अन्य घायल
बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बुधवार की रात सड़क दुघर्टना में पांच बारातियों की मौत हो गई तथा 42 अन्य घायल हो गए. जिले के पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि टिडोडी गांव के निवासी बारात लेकर दंतेवाड़ा जिले में गए थे. वापसी के दौरान लगभग 50 बाराती एक पिकअप वाहन […]
देर रात जब वह बीजापुर जिले के पांडेमुर्गा गांव के करीब पहुंचे तब उनका वाहन सामने से आ रहे अन्य पिकअप वाहन से टकरा गया. इस घटना में चार बारातियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा एक अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया.
वहीं क्षेत्र के विधायक विक्रम मण्डावी भी घटनास्थल पहुंच गए थे. ग्रामीणों की मदद से घायलों और शवों को अस्पताल रवाना किया गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर जिले के अस्पताल में 10 बारातियों को, भैरमगढ़ जिले में 26 बारातियों को तथा दन्तेवाड़ा जिले के अस्पताल में छह घायल बारातियों को भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement