तमिलनाडु के दिग्गज पत्रकार ई गोपीनाथ काशनिवार (8 जून) को निधन हो गया. वे लगातार कई दशकों तक पत्रकारिता से जुड़े रहे.
ई गोपीनाथ को स्वतंत्र भारत का पहला आम चुनाव कवर करने और क्यूबा के क्रांतिकारी चे ग्वेरा और राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो का साक्षात्कार लेने वाले पहले भारतीय पत्रकार के रूप में जाना जाता है.
वह समाचार एजेंसी एशियन न्यूज इंटरनेशनल (एएनआई) के तमिलनाडु के हेड थे औरलगभग 3 दशकों से एजेंसी के साथ काम कर रहे थे. न्यूज एजेंसी ने दिग्गज पत्रकार ई गोपीनाथ के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
सोशल मीडिया पर पत्रकार गोपीनाथ के निधन पर उन्हें लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं और शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं.