नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूसरी पारी का पहला विदेश दौरा आज से शुरू हो रहा है. जिस मंदिर को दक्षिण की द्वारिका कहते हैं, उस द्वारिका मंदिर के द्वार पर पीएम मोदी मत्था टेकने पहुंचने वाले हैं. प्रधानमंत्री मंदिर में दर्शन के बाद हिन्द महासागर में स्थित छोटे से देश मालदीव के लिए रवाना होंगे. मालदीव भारत का अहम रणनीतिक साझेदार है. प्रधानमंत्री राजधानी माले में मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह और दूसरे वरिष्ठ नेताओं से मिलेंगे. पीएम मोदी मालदीव से फिर श्रीलंका रवाना होंगे.
पीएम मोदी केरल के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार रात ही त्रिशूर के नौसेना के हवाई अड्डे पर पहुंचे. केरल के राज्यपाल न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) पी सदाशिवम, विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन, सहित अन्य गणमान्य लोगों उनकी अगवानी की. त्रिशूर जिले के गुरुवयूर में श्री कृष्ण मंदिर में सुरक्षा कड़ी की गई है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रार्थना करेंगे. दर्शन पूजन के बाद पीएम मोदी भाजपा कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे.