नयी दिल्ली : दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके में एक आवारा गाय ने 27 वर्षीय एक युवक को मार डाला. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना देव प्रकाश शास्त्री मार्ग पर गुरुवार की शाम हुई.
मृतक रवि टकराल मोटरसाइकिल से टोडापुर जा रहा था. रास्ते में एक आवारा गाय के आ जाने से उसकी मोटरसाइकिल उससे टकरा गयी. इसके आद आवारा गाय ने सींगों से हमला कर रवि का पेट चीर दिया.
अधिकारी ने कहा कि उसे तत्काल एक नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पोस्टमॉर्टम के बाद शव शुक्रवार को परिजनों को सौंप दिया गया.
पुलिस ने कहा कि रवि वाहन चालक था और इंद्रपुरी में अपने परिवार के साथ रहता था.