नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव के छठे चरण में रविवार को पश्चिम बंगाल में भाजपा उम्मीदवार भारती घोष पर हमला किया गया और उत्तरप्रदेश में भगवा दल के एक विधायक ने एक चुनाव अधिकारी की कथित तौर पर पिटायी की.
इस चरण में छह राज्यों और राष्ट्रीय राजधानी की 59 सीटों पर 63 फीसदी से अधिक वोट पड़े. इस चरण में उत्तरप्रदेश में 14 सीटों, हरियाणा की दस सीटों, बिहार, मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल में आठ-आठ सीटों, झारखंड में चार सीटों और दिल्ली में सात सीटों पर वोट डाले गये. दिल्ली में वोट डालने वाली प्रमुख हस्तियों में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज शामिल हैं. रविवार के मतदान के साथ ही 543 क्षेत्रों में से करीब 89 फीसदी सीटों पर चुनाव संपन्न हो गये, जबकि शेष 59 सीटों पर 19 मई को चुनाव होंगे. चुनाव आयोग ने विभिन्न राज्यों में 63.3 फीसदी मतदान की घोषणा की, वहीं पश्चिम बंगाल में 80 फीसदी से अधिक वोट पड़े, जबकि राष्ट्रीय राजधानी में महज 60 फीसदी मतदान हुआ.
इस चरण में जिन महत्वपूर्ण नेताओं एवं हस्तियों के भाग्य का फैसला होना है उनमें केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, हर्षवर्द्धन और मेनका गांधी, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया और शीला दीक्षित, गौतम गंभीर, विजेंद्र सिंह, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, रविकिशन और हंसराज हंस शामिल हैं. दिल्ली में इस बार मत प्रतिशत 2014 की तुलना में कम रहा. 2014 में राष्ट्रीय राजधानी में 65 फीसदी वोटिंग हुई थी. मतदाताओं को वोट देने के लिए जागरूक करने के प्रयास के बावजूद कम मतदान को लेकर चुनाव आयोग भी निराश है. पश्चिम बंगाल में आठ सीटों पर 80 फीसदी से अधिक मतदान हुआ जहां घाटल सीट से भाजपा उम्मीदवार और पूर्व आईपीएस अधिकारी भारती घोष पर स्थानीय लोगों ने दो बार हमले किये जब उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों का दौरा करने का प्रयास किया.
अधिकारियों ने कहा कि केशपुर इलाके में घोष ने जब भाजपा के एक एजेंट को मतदान केंद्र के अंदर ले जाने का प्रयास किया तो महिलाओं के एक समूह ने उन पर कथित तौर पर हमला किया. केशपुर के डोगाचिया में धांधली की शिकायत मिलने पर घोष जब वहां जा रही थी तो उनके काफिले की ओर बम फेंका गया और पथराव किया गया. अधिकारियों ने बताया कि उनका एक सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गया और एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. उत्तरप्रदेश के 14 लोकसभा क्षेत्रों में 54 फीसदी वोट पड़े. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और मेनका गांधी राज्य से चुनावी मैदान में हैं. राज्य में लोकसभा की 80 सीटें हैं. मेनका गांधी और उनके प्रतिद्वंद्वी बसपा के चंद्रभद्र सिंह का सुल्तानपुर में आमना-सामना हुआ जहां भाजपा नेता ने उन्हें चेतावनी दी कि गुंडागर्दी नहीं चलेगी. सिंह ने उनके आरोपों से इनकार किया.
भदोही में भाजपा विधायक दीनानाथ भास्कर और चार अन्य ने औराई क्षेत्र में एक निर्वाचन अधिकारी की कथित तौर पर पिटायी कर दी. उन्होंने निर्वाचन अधिकारी पर जानबूझकर मतदान प्रक्रिया धीमी करने का आरोप लगाया. चुनाव अधिकारियों ने इस मामले में रिपोर्ट मांगी है. आजमगढ़ में अखिलेश अपने पिता और सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की सीट बचाना चाहते हैं. उनका मुकाबला भोजपुरी फिल्म स्टार ‘निरहुआ’ से है जो भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. बिहार में आठ लोकसभा सीटों पर करीब 59.38 फीसदी मतदान हुआ. शिवहर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव शुरू होने से पहले होमगार्ड के एक जवान द्वारा दुर्घटनावश गोली चल जाने से एक चुनाव अधिकारी की मौत हो गयी.
हरियाणा में दस लोकसभा सीटों पर करीब 66.30 प्रतिशत मतदान हुआ और अधिकारियों ने कहा कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और राज्य में चुनाव मुख्यत: शांतिपूर्ण रहा। हालांकि रोहतक से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा जोकि चौथी बार जीत हासिल करना चाहते हैं, ने हरियाणा के मंत्री एवं रोहतक से विधायक मनीष ग्रोवर पर मतदाताओं को धमकाने और मतदान केंद्रों के अंदर जबरन घुसने का आरोप लगाया. दीपेंद्र हुड्डा ने रोहतक के उपायुक्त के पास शिकायत भी दर्ज करायी. हालांकि, ग्रोवर ने इन आरोपों को खारिज कर दिया और दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने हार के डर से निराधार आरोप लगाया है. मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कुछ मतदाताओं को धमकाने की शिकायतें मिलीं.
झारखंड में चार लोकसभा सीटों पर 64.46 फीसदी मतदान हुआ और अधिकारियों ने बताया कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. मध्यप्रदेश में आठ लोकसभा सीटों पर 59.96 फीसदी मतदान हुआ. भोपाल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का मुकाबला मालेगांव में विस्फोट की आरोपी प्रज्ञा सिंह ठाकुर से है जो भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं.