नयी दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। वहीं, छठे चरण के लिए भी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की ताबड़तोड़ रैलियां जारी है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस, महागठबंधन, सपा-बसपा गठबंधन समेत हर छोटे बड़े दल जनसभाओं और जनसंपर्क कार्यक्रम में लगे हैं.
इसी क्रम में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर हमला बोला है. सिद्धू ने कहा कि गंगा सफाई में कथनी और करनी में अंतर है. वाराणसी में गंगा सबसे ज्यादा प्रदूषित हुई. गंगा सफाई में 200 साल लगेंगे. उन्होंने कहा कि गंगा पर पांच सालों के कार्यकाल में एक बार भी बैठक नहीं हुई पीएम मोदी अपने झूठ की लहर में डूबेंगे.
सिद्धू नेपीएम को ‘दर्शनी घोड़ा’ कह दिया. पीएम की नीति है कि न खेलूंगा, न खेलने दूंगा. पीएम मोदी के वादे बांस की तरह खोखले हैं. बीएसएनएल और कुछ अन्य को अंबानी को बेचने की तैयारी है। काम सारा अधूरा, झूठ पूरा. मोदी सिर्फ फ्लैगशिप प्रोग्राम करते हैं. झूठ की लहर में डूबे हैं प्रधानमंत्री. मोदी के नाम बड़े दर्शन खोटे. एनपीए को लेकर सवाल उठाये.
सांसद आर्दश ग्राम योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, निर्भया फंड, शोध छात्रवृति, एसटी-एससी कल्याण कोष इत्यादी जैसे योजनाओं पर तीखे सवाल किये. कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को राफेल से भी बड़ा घोटाला बताया. कहा कि योजना का हाल इसी से जानिए कि 85 लाख किसानों ने इसे छोड़ दिया. पीएम ने बीमा का ठेका निजी कंपनियों को दिया. कहा कि अंधों के बाजार में आइने के खरीददार हैं, चोर के बाजार में सब कह रहा हम चौकीदार हैं.