36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Loksabha Election 2019 : PM मोदी बोले – जाति की राजनीति के पक्ष में मैं नहीं, अखिलेश का पलटवार

कन्नौज (उत्तरप्रदेश) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि वह ‘जाति’ के नाम पर राजनीति के पक्ष में नहीं हैं. मोदी ने यहां एक चुनावी जनसभा में कहा, मैं कभी जाति के नाम पर राजनीति के पक्ष का नहीं हूं. उन्होंने सपा-बसपा द्वारा उनकी जाति को लेकर की गयी टिप्पणियों के परिप्रेक्ष्य में […]

कन्नौज (उत्तरप्रदेश) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि वह ‘जाति’ के नाम पर राजनीति के पक्ष में नहीं हैं. मोदी ने यहां एक चुनावी जनसभा में कहा, मैं कभी जाति के नाम पर राजनीति के पक्ष का नहीं हूं.

उन्होंने सपा-बसपा द्वारा उनकी जाति को लेकर की गयी टिप्पणियों के परिप्रेक्ष्य में कहा, जब तक मुझे गाली नहीं दी, तब तक पता ही नहीं चला कि मेरी जाति कौन सी है.

मोदी ने कहा, लेकिन आज मैं बहन जी (मायावती) का और अखिलेश जी (सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव) का आभारी हूं. कांग्रेस का, महामिलावटियों का आभारी हूं कि अब वो खुल कर के मेरे पिछड़ेपन की चर्चा कर रहे हैं.

उन्होंने मायावती और अखिलेश को निशाना बनाते हुए कहा, आपके लिए पिछड़ी जाति में पैदा होना राजनीति का खेल होगा. मेरे लिए पिछड़ी जाति में पैदा होना मां भारती की सेवा करने का सौभाग्य है.

मोदी बोले, …और महामिलावटी लोग… मेरी जाति तो इतनी छोटी है… गांव में एकाध घर भी नहीं होता. मैं पिछड़ा नहीं, अति पिछड़ा में पैदा हुआ हूं. मैं अगले और पिछले की राजनीति का पक्षकार नहीं हूं. मुझे पूरे देश को अगड़ा बनाना है.

उन्होंने कहा कि नमक चाहे कितना कम हो लेकिन खाने में नमक आ जाता है तो खाने का स्वाद बढ़ जाता है. मोदी ने कहा कि नमक भले ही कितना हो, खाने में नहीं होता तो बढ़िया से बढ़िया खाना खाने का मन नहीं करता. उन्होंने कहा, मोदी नमक का काम कर रहा है ताकि इस देश के हर गरीब का खाना स्वादिष्ट बने. जाति की राजनीति में मुझे मत घसीटिये… 130 करोड़ लोग मेरा परिवार हैं.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया, जब मायावतीजी का अपमान हुआ तो आप खामोश, जब मुख्यमंत्री बोले संविधान न होता तो मैं भैंस चराता तो आप खामोश, जब महागठबंधन को कीड़े-मकौड़े कहा गया तब आप खामोश, मैं हमेशा धर्म-जाति और वर्ग से परे बात करता आया हूं. यह लड़ाई उनके खिलाफ है जो आज भी इन मुद्दों पर राजनीति करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें