नयी दिल्ली : कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि पिछले पांच वर्षों के दौरान नरेंद्र मोदी सरकार के ‘पूंजीपति मित्रों’ और ‘सांठगांठ वाले उद्योगपतियों’ (क्रोनी कैपिटलिस्ट) के साढ़े पांच लाख करोड़ रुपये के कर्ज बट्टे खाते में डाल दिये गये. पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने मीडिया में आई खबरों का हवाला देते हुए संवाददाताओं से कहा कि पिछले 10 साल में कुल 7 लाख करोड़ रुपये बट्टे खाते में डाले गये. इनमें से 5.5 लाख करोड़ रुपये पिछले पांच वर्षों में बट्टे खाते में डाले गये.
इसे भी देखें : क्रोनी कैप्टलीज्म देश के लिए सबसे बडा खतरा: रघुराम राजन
उन्होंने दावा किया कि बैंकों को नुकसान पहुंचाकर मोदी सरकार ने पूंजीपति मित्रों के लिए पैसा लूटा दिया. प्रधानमंत्री के पूंजीपति मित्रों और क्रोनी कैपिटलिस्ट को फायदा पहुंचाया गया. सिंघवी ने कहा कि आज किसानों को मदद करने के लिए इस सरकार के पास पैसा नहीं है. नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, विजय माल्या, जतिन मेहता जैसे नाम इनकी सरकार में भागे. आपने (सरकार) उपदेश इतना दिया और एक बहुत बड़ी सच्चाई को छुपा रहे हैं.