14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात लोकसभा क्षेत्र : पुराने गढ़ को बचाने की भाजपा की चुनौती, कांग्रेस लगा रही दम, जानें क्‍या हैं कांग्रेस के मुद्दे

सभी 26 सीटें भाजपा के पास अहमदाबाद : पिछले चुनाव में गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीट जीतने वाली भाजपा की राह इस बार उतनी आसान नजर नहीं आ रही है. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के गांधीनगर से मैदान में उतरने से राज्य में भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह तो है, लेकिन कांग्रेस भी कोई कसर […]

सभी 26 सीटें भाजपा के पास
अहमदाबाद : पिछले चुनाव में गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीट जीतने वाली भाजपा की राह इस बार उतनी आसान नजर नहीं आ रही है. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के गांधीनगर से मैदान में उतरने से राज्य में भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह तो है, लेकिन कांग्रेस भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘गढ़’ में कांग्रेस इस बार भाजपा से आधी सीटें छीनने की रणनीति पर काम कर रही है. कांग्रेस को ये हौसला गुजरात में 2017 के विधानसभा चुनाव ने दिया है. यदि विधानसभा चुनाव परिणाम के आंकड़ों की समीक्षा लोकसभा क्षेत्रों के नजरिये से की जाये, तो भाजपा को सीधे तौर पर आठ सीटों का नुकसान नजर आ रहा है.
कांग्रेस के पक्ष में पिछले विधानसभा चुनाव की तरह मत पड़ गये, तो भाजपा का पिछली बार की तरह सभी लोकसभा सीटों पर क्लीन स्वीप करने का सपना टूट जायेगा. हालांकि, भाजपा ने अमरेली से सांसद नारन कचाड़िया और साबरकांठा से सांसद दीपसिंह राठौड़ पर ही फिर से भरोसा जता कर टिकट दिये हैं.
विस चुनाव में भाजपा का दो दशक का सबसे खराब प्रदर्शन
पिछले विस चुनाव में भाजपा का दो दशक का सबसे खराब प्रदर्शन था. भाजपा ने 99 सीटें पा कर सरकार बनायी, लेकिन कांग्रेस की 77 सीटें उसके नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए काफी थीं. यहां आठ लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान हुआ. अमरेली, आणंद, सुरेंद्र नगर, पाटन, जूनागढ़, महसाणा, बनासकांठा व साबरकांठा लोकसभा क्षेत्रों में आने वाली विधानसभा सीटों पर भाजपा 14 हजार से लेकर करीब 1.7 लाख वोटों से पीछे रही.
ग्रामीण गुजरात में बढ़त का कांग्रेस को भरोसा
गुजरात के जिन लोकसभा क्षेत्रों में ग्रामीण जनसंख्या अधिक है, वहां कांग्रेस को उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद है. ग्रामीण क्षेत्रों के आधार पर सौराष्ट्र में कांग्रेस अपनी जमीन तलाश रही है.
विधानसभा चुनाव के परिणाम के हिसाब से कांग्रेस सौराष्ट्र क्षेत्र में, कम-से-कम चार सीटें सुरेंद्रनगर, अमरेली, जूनागढ़ और बोटाड, जीतने की उम्मीद लगाये है. साथ ही उत्तरी गुजरात की पाटन व बनासकांठा तथा मध्य गुजरात की आणंद सीट पर भी सफलता का भरोसा जता रही है इसके अलावा छोटा उदयपुर, दाहोद और साबरकांठा सीटों पर भी कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद लगाये है.
भाजपा के मुद्दे
नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए फिर से मौका देने, विकास और राष्ट्रवाद, पुलवामा आतंकी हमले के बाद एयर स्ट्राइक, उरी आतंकी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक, किसानों को समर्थन मूल्य डेढ़ से दो-गुना, आयुष्मान भारत एवं केंद्र की जन कल्याण की योजनाएं.
कांग्रेस के मुद्दे
सौराष्ट्र एवं अन्य कृषि बहुल सीटों पर, किसान आत्महत्या, अपर्याप्त समर्थन मूल्य व सिंचाई जल का अभाव, फसल खराबी पर कम मुआवजा. ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था का अभाव. केंद्र की नीतियों से उद्योगों कोनुकसान, बेरोजगारी जैसे मुद्दे.
पिछले विस चुनाव में लोस सीटों पर बढ़त
क्षेत्र कांग्रेस भाजपा
जूनागढ़ 7 0
सुरेंद्रनगर 6 1
अमरेली 5 2
आनंद 5 2
बनासकांठा 5 2
पाटन 4 3
साबरकांठा 4 3
मेहसाणा 3 4
2017 के विधानसभा चुनाव में गुजरात की जनता ने कांग्रेस का जमकर समर्थन किया, खासकर सौराष्ट्र के लोगों ने. इस वजह से इस क्षेत्र में हमें काफी सीटें मिली. लोकसभा चुनावों में निश्चित तौर पर यही पहलू काम करेगा. गुजरात में 12 से 13 सीटें कांग्रेस के खाते में होंगी.
मनीष दोशी, प्रवक्ता, कांग्रेस
गुजरात में गांव से लेकर शहर के लोग नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए मतदान करेंगे. विधानसभा चुनाव से लोकसभा चुनाव की सीटों की समीक्षा नहीं की जा सकती. दोनों तरह के चुनावों में मुद्दे ही बिल्कुल अलग होते हैं. हम अपनी सभी 26 सीटें कायम रखेंगे.
भरत पंड्या, प्रवक्ता, भाजपा
खरीद-फरोख्त के आरोप
कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा उसके विधायकों और नेताओं की खरीद—फरोख्त कर रही है. विधायकों को मंत्री बनाने और कांग्रेस नेताओं को भाजपा में पद का लालच दिया जा रहा है. गौरतलब है कि कांग्रेस नेता कुंवरजी बावलिया को भाजपा में शामिल कर कैबिनेट में जगह दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें