मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के कालाहांडी में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि चाहे देश हित के लिए बड़े फैसलों में मेरा साथ देना हो, या स्थानीय चुनावों में भाजपा को समर्थन देना हो, ओडिशा की जनता पूरी ताकत से अपने चौकीदार के साथ खड़ी है.
पीएम मोदी ने कहा कि ओडिशा के सारे काम मोदी ने नहीं किये, मोदी तो बस एक सेवक है. आपके वोट के कारण ये सब हुआ है, इन कामों के हकदार आप ही हैं. आपके वोट ने गरीब की जिंदगी में नया उजाला आया है. आपके वोट से गरीब की जिंदगी में एक नई आशा जगी है. उन्होंने कहा कि नेहरू जी के जमाने में आदिवासी समाज था, इंदिरा जी, राजीव जी के समय में भी आदिवासी समाज था. लेकिन उन्होंने इतने साल में भी आदिवासी मंत्रालय नहीं बनाया. अटल बिहारी जी की सरकार बनने के बाद देश में आदिवासी मंत्रालय बन पाया. अटल जी ने जैसे आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय बनाया था, उसी तरह मैंने मछुवारों के विकास के लिए अलग मंत्रालय बनाया है.
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि ओडिशा में भाजपा सरकार बनने के बाद यहां गरीबों की स्थिति में हम सुधार करके रहेंगे. जो काम 70 साल में नहीं हुए वो हम 5 साल में करेंगे. कांग्रेस जैसे दलों ने गरीब को गरीब रखने की साजिश रची है. ऐसी साजिश जिसका पाप ये कभी नहीं धो पाएंगे. हर चुनाव में गरीब, उम्मीदों के साथ इनके साथ जुड़ा, लेकिन चुनाव जीतने के बाद इन दलों ने गरीबों के साथ धोखा किया है.
उन्होंने कहा कि इसी कालाहांडी में राजीव गांधी ने कहा था कि वो दिल्ली से एक रुपया भेजते हैं, तो गांव में 15 पैसे पहुंचता है. तब संसद से पंचायत तक सिर्फ कांग्रेस की ही सरकार थी। इसका मतलब ये है कि 85 पैसा किसी पंजे में जा रहा था. जब दिल्ली में कांग्रेस की रिमोट कंट्रोल वाली सरकार आयी, तो इन्होंने कहा कि 1 रुपये भेजने पर 15 पैसे नहीं, अब 16 पैसे पहुंचते हैं. यानि वर्षों बाद भी कांग्रेस के पंजे ने देश के गरीबों को सिर्फ 1 पैसे की राहत दी.
पीएम मोदी ने कहा कि दशकों से जो कांग्रेस नहीं कर पाई, वो हमारी सरकार ने सिर्फ 5 साल में कर दिखाया है. आज मैं गर्व से कह सकता हूं कि अगर केंद्र सरकार दिल्ली से गरीब के लिए 100 पैसा भेजती है, तो वो पूरा का पूरा गरीब तक पहुंचता है. उन्होंने कहा कि आप कल्पना कर सकते हैं कि देश का कितना ज्यादा पैसा बिचौलियों के पास जा रहा था, कालेधन में बदल रहा था। ये लीकेज बंद करने का काम केंद्र की भाजपा सरकार ने किया है.