30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव: ममता ने मोदी को दी खुली बहस की चुनौती, बोलीं-देखें किसके बाजू में है कितना दम

विशाखापत्तनम : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टेलीविजन चैनल पर खुली बहस की चुनौती दी है. सुश्री बनर्जी ने रविवार को विशाखापत्तनम में तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा: चुनाव के बाद कौन प्रधानमंत्री बनेगा, इसकी चिंता वे (मोदी) नहीं […]

विशाखापत्तनम : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टेलीविजन चैनल पर खुली बहस की चुनौती दी है. सुश्री बनर्जी ने रविवार को विशाखापत्तनम में तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा: चुनाव के बाद कौन प्रधानमंत्री बनेगा, इसकी चिंता वे (मोदी) नहीं करें.
दूसरी जगहों पर टीवी पर बहस होती है. वह (मोदी) अपने किसी चैनल को चुन लें और डिबेट (बहस) कर लें. मैं भाजपा को चुनौती देती हूं. मैं मुकाबले के लिए तैयार हूं या गठबंधन जिसे चुने, वह मुकाबला करे. जनता के बीच बहस हो, देखें किसके बाजू में कितना दम है.
उन्होंने दावा किया कि भाजपा को बंगाल में एक भी सीट नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी को पूरे देश में 125 से अधिक सीटें नहीं मिलेंगी. इस देश से मोदी का जाना तय है. यदि देश को बचाना है, तो मोदी का जाना जरूरी है.
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा : अभी ‘चायवाला’ ‘चौकीदार’ बन गया है, लेकिन वह जनता के चौकीदार नहीं हैं. झूठ के चौकीदार हैं. देश को लूटने वाले चौकीदार हैं. नोटबंदी के चौकीदार हैं.
देश में पिछले 45 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी बढ़ी है. मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद एक भी संवाददाता सम्मेलन का सामना नहीं किया है. ममता ने कटाक्ष करते हुए कहा कि 56 इंच का सीना की बात कह कर वह (मोदी) झूठ बोलते हैं. उन्हें जोर से झूठ बोलना आता है. वे देश के नेता तो क्या एक ब्लॉक के नेता भी नहीं हैं.
देश के नेता गांधी जी थे, राजेंद्र प्रसाद थे, लेकिन गांधी जी को भी उन लोगों ने सहन नहीं किया. उन्होंने कहा कि वे तो बहुत बोलते हैं, लेकिन राफेल पर क्यों चुप हैं? उन्होंने कहा कि विरोध करने पर इनकम टैक्स की रेड करवा दी जाती है, जबकि भाजपा का कार्यालय शॉपिंग मॉल बन गया है.
उसकी जांच कोई क्यों नहीं करता. उन्होंने कहा : हम जवानों के शहीद होने पर राजनीति नहीं करना चाहते हैं, लेकिन भाजपा और मोदी ने ही इसे शुरू किया है. उन्होंने कहा कि वह आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने व दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग का समर्थन करती हैं.
तीन सीएम ने मोदी पर बोला हमला
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री द्वारा मैं भी चौकीदार अभियान की शुरूआत किये जाने के बाद विशाखापत्तनम में तीन मुख्यमंत्रियों की साझा रैली का आयोजन हुआ. इस रैली में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री पर जमकर हमला बोला.
रैली को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश में आपातकाल जैसे हालात हैं और नरेंद्र मोदी-अमित शाह ने पांच साल में देश का बेड़ा गर्क कर दिया है. उन्होंने कहा कि 70 साल में सबसे भ्रष्ट सरकार मोदी सरकार ही है. केजरीवाल ने कहा कि आम लोगों के घर इडी और सीबीआइ के छापे पड़ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें