नयी दिल्ली : कांग्रेस में शामिल होने का प्रस्ताव मिला तो विचार करूंगी. यह कहना आम आदमी पार्टी (आप) की असंतुष्ट विधायक अलका लांबा ने कहा है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के लिए उनसे संपर्क किया जाता है तो वह प्रस्ताव पर विचार करेंगी.
उन्होंने यह भी कहा कि आगामी कुछ दिनों में दिल्ली में कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन की संभावना है.
अलका ने कहा कि यह समय भाजपा के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन में में शामिल होने का है और अगर कांग्रेस मुझसे संपर्क करती है तो मैं प्रस्ताव पर विचार करूंगी और इससे इंकार नहीं करूंगी. लांबा ने कहा मैं दो दशक तक कांग्रेस में रही हूं. कांग्रेस अच्छा कर रही है और यह समय भाजपा के खिलाफ आंदोलन में शामिल होने का है.