लखनऊ : लोक सभा चुनाव का एलान रविवार को हो चुका है. इसके बाद सबके मन में उत्तर प्रदेश में एक ही सवाल उठ रहा है कि कांग्रेस प्रियंका गांधी वाड्रा को कहां से मैंदान में उतारेगी ? कांग्रेस में भी प्रभावी दस्तक देने का प्रयास शुरू हो चुका है. इसी बीच यह खबर आ रही है कि रविवार को कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई जिसमें फूलपुर लोक सभा सीट से पार्टी महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी को उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया है.
बताया जा रहा है कि रविवार देर शाम प्रियंका को फूलपुर से चुनाव लड़ाने के प्रस्ताव को शीर्ष नेतृत्व को भेजने का काम किया जा चुका है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस सीट से प्रियंका को उम्मीदवार बनाया गया तो पूर्वांचल का चुनावी समीकरण बदलेगा और कांग्रेस यहां अच्छा करेगी.
फूलपुर लोकसभा सीट का इतिहास
फूलपुर लोकसभा सीट की बात करें तो यहां से 1952 में देश के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरु ने जीत दर्ज की थी. 1952 , 1957 और 1962 तीन बार उन्होंने यहां से कांग्रेस का परचम लहराया. 1962 के बाद भी इस सीट पर कई वर्षो तक कांग्रेस का लगातार कब्जा रहा. 1996 से 2004 तक फूलपुर सीट पर समाजपार्टी पार्टी ने जीत दर्ज की. 2009 में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार ने यहां से समाजपार्टी पार्टी को धूल चटायी. इसके बाद यह सीट भाजपा के कब्जे में आयी लेकिन 2018 के उपचुनाव में समाजपार्टी पार्टी ने इस सीट को फिर से अपने नाम किया.