नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव हिंसा और द्वेष से भरा होगा. इस चुनाव में पैसे का खूब इस्तेमाल होगा. यह बयान किसी राजनीतिक पार्टी या किसी नेता का नहीं है. पूर्व मुख्यचुनाव आयुक्त टी. एस कृष्णमूर्ति ने ऐसी आशंका जतायी है.
Advertisement
लोकसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर हिंसा की तैयारी !
नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव हिंसा और द्वेष से भरा होगा. इस चुनाव में पैसे का खूब इस्तेमाल होगा. यह बयान किसी राजनीतिक पार्टी या किसी नेता का नहीं है. पूर्व मुख्यचुनाव आयुक्त टी. एस कृष्णमूर्ति ने ऐसी आशंका जतायी है. उन्होंने लोकसभा चुनाव से जुड़े एक सवाल पर कहा, मुझे लगता है कि आने […]
उन्होंने लोकसभा चुनाव से जुड़े एक सवाल पर कहा, मुझे लगता है कि आने वाले चुनाव में चारों तरफ हिंसा और द्वेष का माहौल और पैसे का बोलबाला होगा। जिस तरह से राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे से द्वंद में लगी हुई है उसे देखकर लगता है कि आने वाले समय में बहुत सी जटिलताओं का सामना करना पड़ सकता है.
कृष्णमूर्ति के इस बयान के बाद आयी कुछ खबरों पर नजर डालिये. पहली खबर कोलकाता से आयी जहां, लोकसभा चुनाव से पहले 1000 किलो विस्फोटक के साथ ओड़िशा के दो लोग गिरफ्तार किये गये. अपने यहां झारखंड में भी बिहार की VIP नंबर वाली कार से विस्फोटकों का जखीरा बरामद हुआ है. कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने माना कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले इतने बड़े पैमाने पर विस्फोटक का मिलना चिंता की बात है. अधिकारी ने कहा कि हम इस बिंदू पर भी जांच करेंगे की लोकसभा चुनाव से तो कोई कनेक्शन नहीं है.
इन दोनों खबरों में चार राज्यों का जिक्र है. बिहार, झारखंड, ओड़िशा और पश्चिम बंगाल विस्फोटक सामग्री के तार इन चार राज्यों से जुड़े हैं. झारखंड में बिहार की वीआइपी नंबर वाली गाड़ियों में विस्फोटक मिले. छापेमारी में डुमरी-नावाडीह मुख्य पथ के दादुपहरी के समीप बिहार के नंबर की एक वीआईपी कार मिली. संदेह के आधार पर सुरक्षा बलों ने इसकी जांच की, तो उसमें डेटोनेटर समेत अन्य विस्फोटक सामग्री मिली.
उधर कोलकाता में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने शहर से 1000 (एक हजार) किलोग्राम विस्फोटक से लदे वाहन के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों वाहन के चालक और खलासी हैं. इनके नाम इंद्रजीत भुई (25) और पद्मलोचन दे (31) बताये गये हैं. वाहन इंद्रजीत चला रहा था, जबकि पद्मलोचन खलासी है. दोनों ओड़िशा के बालासोर जिला अंतर्गत बस्ता इलाके के रहने वाले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement