18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिन की शांति के बाद पाकिस्तान ने फिर अखनूर और पुंछ सेक्टरों में दागे मार्टार

जम्मू : पाकिस्तानी सैनिकों ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर में दो स्थानों पर नियंत्रण रेखा के पास स्थित गांवों और अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर संघर्षविराम का उल्लंघन किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जम्मू क्षेत्र के अखनूर और पुंछ सेक्टरों में पाकिस्तान ने गोलीबारी की. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. रक्षा […]

जम्मू : पाकिस्तानी सैनिकों ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर में दो स्थानों पर नियंत्रण रेखा के पास स्थित गांवों और अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर संघर्षविराम का उल्लंघन किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि जम्मू क्षेत्र के अखनूर और पुंछ सेक्टरों में पाकिस्तान ने गोलीबारी की. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में बिना उकसावे के तड़के लगभग तीन बजे अग्रिम चौकियों और गांवों पर मोर्टार गोलों तथा छोटे हथियारों से गोलीबारी करके पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया. उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने इसका कड़ाई और प्रभावशाली ढंग से जवाब दिया और दोनों ओर से सुबह साढ़े छह बजे तक गोलीबारी चलती रही. प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान ने पुंछ सेक्टर में भी सुबह लगभग साढ़े पांच बजे बिना उकसावे के मोर्टार से गोलाबारी और छोटे हथियारों से गोलीबारी की गयी जिसका भारतीय सेना ने कड़ा और प्रभावशाली जवाब दिया.

राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में शनिवार दोपहर दो घंटे तक सीमा पार से हुई गोलीबारी के अलावा शुक्रवार रात से नियंत्रण रेखा पर शांति बनी हुई थी. इस शांतिकाल में सीमा पर रहनेवाले लोगों को सीमा पार गोलीबारी से काफी राहत मिली, विशेषकर पुंछ और राजौरी जिले में जहां पाकिस्तान ने 50 से अधिक बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया और 80 गांवों को निशाना बनाया. इसमें एक परिवार के तीन सदस्य सहित चार लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं. जैश-ए-मोहम्मद के पुलवामा में 14 फरवरी को किये आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के बाद भारत के 26 फरवरी को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में जैश-ए मोहम्मद के आतंकवादी शिविर पर हमला करने के बाद पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन बढ़ गया है.

बढ़ते तनाव के बीच सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शनिवार को जम्मू के व्हाइट नाइट कोर का दौरा किया था और एलओसी तथा अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास मौजूदा स्थिति के मद्देनजर उन्होंने कोर जोन में सुरक्षा बलों की परिचालन तैयारियों की समीक्षा की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें