नयी दिल्ली /जम्मू : भारत व पाकिस्तान में तनाव बढ़ने के बीच भारतीय वायु सीमा में घुसे पाकिस्तानी विमानों पर कार्रवाई करते हुए इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान के एक युद्धक विमान एफ-16 को बुधवार को मार गिराया जिसका मलबा आज पीओके में मिला है. इस मलबे की तस्वीर सामने आयी है.
Sources: Picture of portion of downed Pakistani Air Force jet F16 from yesterday’s failed PAF raid, wreckage was in Pakistan Occupied Kashmir. Also seen in pic, Commanding Officer of Pakistan’s 7 Northern Light Infantry. pic.twitter.com/weYcB0G5eD
— ANI (@ANI) February 28, 2019
इस मलबे को सोशल मीडिया पर मिग का बताया जा रहा था लेकिन भारतीय वायुसेना अधिकारियों ने यह कन्फर्म किया कि यह मलबा पाकिस्तानी फाइटर प्लेन एफ-16 का है. बुधवार को पाकिस्तानी विमानों पर कार्रवाई के दौरान भारत का एक मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक तस्वीर जारी की है, जिसमें विमान के मलबे के पास पाकिस्तान के 7 नॉर्दर्न लाइट इन्फैंट्री के अधिकारी खड़े नजर आ रहे हैं. भारतीय वायुसेना के तमाम सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि यह मलबा उसी एफ-16 विमान का है.