30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी दिल्ली : सत्ता मिली, तो जवानों को शहीद का दर्जा : राहुल

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि इस बार केंद्र की सत्ता में उनकी पार्टी आयी, तो देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी ‘शहीद’ का दर्जा मिलेगा. गांधी यहां छात्र-संवाद में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले में मारे गये […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि इस बार केंद्र की सत्ता में उनकी पार्टी आयी, तो देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी ‘शहीद’ का दर्जा मिलेगा. गांधी यहां छात्र-संवाद में बोल रहे थे.

उन्होंने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले में मारे गये जवानों को शहीद का दर्जा नहीं मिलने का मुद्दा उठाते हुए नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा था और कहा था कि मोदी के ‘न्यू इंडिया’ में अपने प्राण न्योछावर करने वाले जवानों को शहीद का दर्जा नहीं मिलता, लेकिन एक उद्योगपति को 30 हजार करोड़ रुपये का तोहफा आसानी से मिलता है.

उन्होंने देश की शिक्षा व्यवस्था में एक खास विचारधारा थोपे जाने का भी आरोप लगाया. कहा, कुलपति के पदों पर एक विचारधारा और एक संगठन के लोग बैठाये जा रहे हैं. हमें इन संस्थाओं को स्वायत्तता देनी है, पूरा धन देना है. यह नहीं कहना है कि उन्हें क्या करना है. सरकार ने शिक्षा पर बजट में कटौती की है. वह शिक्षा को निजी समूहों के हाथों में सौंप रही है. राहुल ने आरोप लगाया कि सरकार अपनी गलती स्वीकारने को तैयार नहीं.

बेरोजगारी के सवाल से भाग रहे मोदी
राहुल ने पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग मुझे पसंद करेंगे, कुछ लोग नापसंद करेंगे, लेकिन आप जिसका भी समर्थन कर रहे हैं, उसमें हिम्मत होनी चाहिए कि वह आपके सामने खड़े हो कर आपकी बात सुन सके, आपको गले लगा सके. अगर उसमें हिम्मत नहीं है, तो आपको सवाल पूछना चाहिए कि उसमें इतनी हिम्मत क्यों नहीं है. पीएम भाईचारा का संदेश दें, तो अपने आप सब ठीक हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें