मुंबई:महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर होने की संभावना जताई जा रही है. जहां एक ओर महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन की बात चल रही है वहीं खबर है कि कांग्रेस ने शरद पवार की पार्टी (एनसीपी) को कांग्रेस में विलय करने का ऑफर दिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने शरद से कहा है कि अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय करके वे आगामी विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र की अगुवाई करें.खबर है कि कांग्रेस के इस ऑफर को शरद पवार ने न कह दिया है. उन्होंने कहा कि मेरा अब महाराष्ट्र की राजनीति में लौटने का कोई इरादा नहीं है.
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के करीबी माने जाने वाले अहमद पटेल और ए.के. एंटनी ने शरद पवार से मिलकर उनके सामने यह प्रस्ताव रखा है. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को जिस तरह से हार का सामना करना पड़ा उस के डर से कांग्रेस ने शरद पवार को यह ऑफर दिया है.
कांग्रेस ने ये पहल नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के खिलाफ लामबंद होने के लिए उठाया जा रहा है. हालांकि शरद पवार ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है. उल्लेखनीय है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सोनिया गांधी के विदेशी मूल के मुद्दे पर कांग्रेस छोड़ी थी और एनसीपी का गठन किया था. बातचीत के दौरान कांग्रेसी नेताओं ने पवार से कहा कि अब इस मुद्दे में कोई दम नहीं रहा इसलिए उन्हें वापस कांग्रेस पार्टी में शामिल हो जाना चाहिए.