14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#CongressFoundationDay : पार्टी मुख्यालय में राहुल ने फहराया झंडा, मनमोहन के साथ काटा केक

नयी दिल्ली : आज कांग्रेस पार्टी का 134वां स्थापना दिवस है. इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी मुख्यालय में झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर पार्टी के सभी वरिष्ठ सदस्य मुख्यालय पहुंचे. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी पार्टी कार्यालय पहुंचे हैं. राहुल गांधी और मनमोहन सिंह ने संयुक्त रूप से आज स्थापना दिवस […]


नयी दिल्ली :
आज कांग्रेस पार्टी का 134वां स्थापना दिवस है. इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी मुख्यालय में झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर पार्टी के सभी वरिष्ठ सदस्य मुख्यालय पहुंचे. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी पार्टी कार्यालय पहुंचे हैं. राहुल गांधी और मनमोहन सिंह ने संयुक्त रूप से आज स्थापना दिवस का जश्न मनाने के लिए केक काटा.

कांग्रेस ने ट्‌वीट करके अपनी पार्टी का लक्ष्य बताया है. कांग्रेस की ओर से किये गये ट्‌वीट में कहा गया है कि पिछले 134 साल से कांग्रेस पार्टी न्याय, समानता, अहिंसा, एकता और स्वतंत्रता के लिए खड़ी है. हम मूल्यों की राजनीति करते हैं और हमेशा देश और जनता के हित के लिए काम करते हैं.

स्थापना दिवस कार्यक्रम के मौके पर पार्टी के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल, वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा, संगठन महासचिव अशोक गहलोत तथा कई अन्य नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे. कार्यक्रम के बाद अहमद पटेल ने ट्वीट कर कहा, ‘133 साल पहले आज ही के दिन दुनिया का सबसे बड़ा जनांदोलन शुरू हुआ था. इसके बाद से यह आंदोलन राष्ट्र निर्माण के प्रति खुद को समर्पित रखे हुए है." उन्होंने कहा, ‘इतिहास गवाह है कि जिन्होंने भी इस आंदोलन को खत्म करने की कोशिश की वे खुद इतिहास बन गए. यह आंदोलन कांग्रेस है.

Read more :-

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें